रुड़की: हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैपियन का विवादों से चोली-दामन का साथ है. हाल ही में एक बार फिर वो विवादों में आ गए हैं. जब उन्होंने दिल्ली एक निजी चैनल के पत्रकार को धमकाया और उसे पीटने की कोशिश की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
पढ़ें- अचानक से बिजली के पोल में लगी आग, घंटों मची रही अफरा-तफरी
इस घटना के बाद बीजेपी और विधायक चैंपियन की खूब फजीहत हुई. हालांकि, विधायक चैपियन ने इस मामले में उल्टा पत्रकार के ऊपर ही मामला दर्ज कर दिया है. अपनी और पार्टी की फजीहत करना के बाद चैंपियन इस दिनों राजस्थान के मंदिरों में मत्था टेकते हुए नजर आ रहे है.
पढ़ें- पत्रकार से अभद्रता मामला: बीजेपी MLA चैंपियन पर हो सकती है कार्रवाई, जांच के आदेश
बता दें कि शुक्रवार को विधायक चैंपियन राजस्थान स्थित पुष्कर मंदिर पहुंचे थे, जहां उन्होंने भगवान की आशीर्वाद लिया. उनकी ये आध्यात्मिक यात्रा सिर्फ मंदिर तक ही सीमित नहीं, बल्कि वो अपने पूरे लाव लश्कर के साथ जियारत करने के लिए फिर मजार पर भी पहुंचे. ऐसे में लग रहा है कि वह दोनों जगह जाकर शायद यही दुआ कर रहे हैं कि भगवान उन्हें इस मुसीबत से बचा ले.
बहरहाल, विधायक चैंपियन का ये कोई पहला मामला नहीं था. इससे पहले भी वो इस तरह के कई विवादों के कारण चर्चाओं में आ चुके हैं. लेकिन आजतक पार्टी ने कार्रवाई के नाम पर चैंपियन के खिलाफ सिर्फ कागज ही काले किये हैं.