ETV Bharat / state

मसूरी: फिल्म शूटिंग के दौरान स्कूटर से गिरे अनुपम खेर, शूटिंग में उड़ी नियमों की धज्जियां

मसूरी में बुधवार को हुई फिल्म "द कश्मीर फाइल्स" की शूटिंग के दौरान एक्टर अनुपम खेर स्कूटर से गिर गए. वहीं, फिल्म की शूटिंग के दौरान कोविड के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. जिसको लेकर लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया.

Mussoorie movie shooting
Mussoorie movie shooting
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 10:30 PM IST

Updated : Dec 23, 2020, 10:39 PM IST

मसूरीः मसूरी में बुधवार को हुई फिल्म "द कश्मीर फाइल्स" की शूटिंग में कोविड के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. जिसको लेकर लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि जहां एक ओर प्रशासन क्रिसमस पर सभी चर्च को बंद कर रहा है तो वहीं शूटिंग को छूट दे रखी है.

फिल्म शूटिंग के दौरान स्कूटर से गिरे अनुपम खेर

बता दें कि, मसूरी में बुधवार को "द कश्मीर फाइल्स" फिल्म की शूटिंग की गई जिसमें गांधी चौक को कश्मीर के लाल चौक की तरह बनाया गया साथ ही बाजार और दुकाने भी उसी तरह बनाई गईं. जहां पर दुकानों और मकानों पर भारत विरोधी नारे लिखे गए, जिसमें इंडियन एंड डाक गो बैक लिखा हुआ था. फिल्म को लेकर कई महत्वपूर्ण दृश्यों को फिल्माया गया. कश्मीर के लाल चौक पर पाकिस्तानियों द्वारा लाल चौक पर पाकिस्तान का झंडा फहराने का दृश्य फिल्माया गया, जिसको लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा गया.

अभिनेता अनुपम खेर स्कूटर से गिरे, बाल-बाल बचे

फिल्म को लेकर गांधी चौक पर बनाए गए कश्मीर का लाल चौक के सेट और चौक पर कश्मीरियों का किरदार निभा रहे सैकडों लोगों की आवाजाही देखकर देश के विभिन्न राज्यों से आए पर्यटक भी हैरान हो गए. सीन के दौरान अनुपम खेर का स्कूटर उछल गया, जिससे अनुपम खेर चोटिल होने से बाल-बाल बचे. फिल्म की शूटिंग में अभिनेता अनुपम खेर को एक स्कूटर से जाना था. ऐसे में सीन फिल्माते समय जैसे ही अनुपम खेर ने स्कूटर स्टार्ट किया और स्कूटर का कलच छोड़ दिया, जिससे स्कूटर जोर से उछल गया और अनुपम खेर गिर गए. लेकिन वह चोटिल होने से बाल-बाल बच गए.

ये भी पढ़ेंः YearEnder2020: मित्र पुलिस के लिए बेहतर रहा साल 2020, 50% तक गिरा अपराध का ग्राफ

शूटिंग के दौरान कोविड के नियमों की जमकर उड़ीं धज्जियां

मसूरी में शूटिंग को लेकर भारी-भीड़ देखी जा रही है. जिससे कोविड के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ रही हैं. भारी भीड़ को देखते हुए मसूरी के मुख्य चौक पर शूटिंग युनिट के साथ भारी सख्या में लोग देखे जा रहे हैं. वहीं यातायात भी बाधित हुआ, जिससे लोगों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं शाम को मसूरी गांधी चौक पर एंबुलेंस को गुजरने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि, मसूरी में शूटिंग होना अच्छी बात है, लेकिन उसके लिए व्यवस्थित तरीके से कार्य किया जाना चाहिए. मसूरी पर्यटकों पर आधारित है, ऐसे में शूटिंग को लेकर मसूरी के मुख्य चौक पर वाहनों की आवाजाही कई बार बाधित हुई. लोगों ने कहा कि एक ओर सरकार द्वारा कोविड के बढ़ते प्रकोप को लेकर मसूरी में क्रिस्मस और नए साल के जश्न पर पाबंदी लगा दी गई है, तो वहीं शूटिंग को लेकर किसी प्रकार की कोई भी नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. ऐसे में सरकार के दोहरे चरित्र से लोग परेशान हैं. लोगों का कहना है कि, मसूरी में कोरोना काल में लोग आर्थिक रूप से कमजोर हो गए हैं, वहीं लगातार शासन और प्रशासन द्वारा कोविड को लेकर बदले जा रहे नियमों के कारण काफी परेशान हैं.

मसूरीः मसूरी में बुधवार को हुई फिल्म "द कश्मीर फाइल्स" की शूटिंग में कोविड के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. जिसको लेकर लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि जहां एक ओर प्रशासन क्रिसमस पर सभी चर्च को बंद कर रहा है तो वहीं शूटिंग को छूट दे रखी है.

फिल्म शूटिंग के दौरान स्कूटर से गिरे अनुपम खेर

बता दें कि, मसूरी में बुधवार को "द कश्मीर फाइल्स" फिल्म की शूटिंग की गई जिसमें गांधी चौक को कश्मीर के लाल चौक की तरह बनाया गया साथ ही बाजार और दुकाने भी उसी तरह बनाई गईं. जहां पर दुकानों और मकानों पर भारत विरोधी नारे लिखे गए, जिसमें इंडियन एंड डाक गो बैक लिखा हुआ था. फिल्म को लेकर कई महत्वपूर्ण दृश्यों को फिल्माया गया. कश्मीर के लाल चौक पर पाकिस्तानियों द्वारा लाल चौक पर पाकिस्तान का झंडा फहराने का दृश्य फिल्माया गया, जिसको लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा गया.

अभिनेता अनुपम खेर स्कूटर से गिरे, बाल-बाल बचे

फिल्म को लेकर गांधी चौक पर बनाए गए कश्मीर का लाल चौक के सेट और चौक पर कश्मीरियों का किरदार निभा रहे सैकडों लोगों की आवाजाही देखकर देश के विभिन्न राज्यों से आए पर्यटक भी हैरान हो गए. सीन के दौरान अनुपम खेर का स्कूटर उछल गया, जिससे अनुपम खेर चोटिल होने से बाल-बाल बचे. फिल्म की शूटिंग में अभिनेता अनुपम खेर को एक स्कूटर से जाना था. ऐसे में सीन फिल्माते समय जैसे ही अनुपम खेर ने स्कूटर स्टार्ट किया और स्कूटर का कलच छोड़ दिया, जिससे स्कूटर जोर से उछल गया और अनुपम खेर गिर गए. लेकिन वह चोटिल होने से बाल-बाल बच गए.

ये भी पढ़ेंः YearEnder2020: मित्र पुलिस के लिए बेहतर रहा साल 2020, 50% तक गिरा अपराध का ग्राफ

शूटिंग के दौरान कोविड के नियमों की जमकर उड़ीं धज्जियां

मसूरी में शूटिंग को लेकर भारी-भीड़ देखी जा रही है. जिससे कोविड के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ रही हैं. भारी भीड़ को देखते हुए मसूरी के मुख्य चौक पर शूटिंग युनिट के साथ भारी सख्या में लोग देखे जा रहे हैं. वहीं यातायात भी बाधित हुआ, जिससे लोगों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं शाम को मसूरी गांधी चौक पर एंबुलेंस को गुजरने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि, मसूरी में शूटिंग होना अच्छी बात है, लेकिन उसके लिए व्यवस्थित तरीके से कार्य किया जाना चाहिए. मसूरी पर्यटकों पर आधारित है, ऐसे में शूटिंग को लेकर मसूरी के मुख्य चौक पर वाहनों की आवाजाही कई बार बाधित हुई. लोगों ने कहा कि एक ओर सरकार द्वारा कोविड के बढ़ते प्रकोप को लेकर मसूरी में क्रिस्मस और नए साल के जश्न पर पाबंदी लगा दी गई है, तो वहीं शूटिंग को लेकर किसी प्रकार की कोई भी नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. ऐसे में सरकार के दोहरे चरित्र से लोग परेशान हैं. लोगों का कहना है कि, मसूरी में कोरोना काल में लोग आर्थिक रूप से कमजोर हो गए हैं, वहीं लगातार शासन और प्रशासन द्वारा कोविड को लेकर बदले जा रहे नियमों के कारण काफी परेशान हैं.

Last Updated : Dec 23, 2020, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.