ETV Bharat / state

कोटद्वार की बेटी मान्या भाटिया ने दोहा में जमाया रंग, वर्ल्ड स्कॉलर कप के फाइनल राउंड के लिए किया क्वालीफाई

देहरादून के वेनटेज हॉल गर्ल्स रेजिडेंशियल स्कूल की 9 छात्राओं ने अमेरिका में आयोजित होने वाली वर्ल्ड स्कालर कप चैंपियनशिप के फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इनमें दो छात्राएं उत्तराखंड की हैं. इन दो छात्राओं में कोटद्वार की मान्या भाटिया भी शामिल है.

Kotdwar Manya Bhatia
तान्या भाटिया
author img

By

Published : Jul 1, 2023, 11:26 AM IST

कोटद्वार: पौड़ी जिले के कोटद्वार की बेटी मान्या भाटिया ने उत्तराखंड और कोटद्वार का नाम रोशन किया है. कोटद्वार देवी रोड निवासी व्यवसायी गौरव भाटिया की बेटी मान्या देहरादून के वेनटेज हॉल गर्ल्स रेजिडेंशियल स्कूल की छात्रा हैं. मान्या भाटिया ने 10वीं की परीक्षा में 96.4 प्रतिशत अंक लाकर पढ़ाई में अपना लोहा मनवाया है.

Kotdwar Manya Bhatia
अमेरिका जाएगी मान्या भाटिया

वर्ल्ड स्कॉलर्स कप में मान्या का जलवा: स्कूल की 9 अन्य छात्राओं ने वर्ल्ड स्कॉलर्स कप दोहा ग्लोबल राउंड प्रतियोगिता में भाग लिया. जहां मान्या ने 6 मेडल जीत कर येल यूनिवर्सिटी यूएसए के अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इसके अलावा उत्तराखंड में पढ़ने वाली 9 अन्य छात्राओं ने भी इस प्रतियोगिता के अगले राउंड के लिये क्वालीफाई किया. इनमें उत्तराखंड राज्य की दो छात्राएं हैं. पौड़ी जिले से मान्या भाटिया व रुद्रपुर से एक छात्रा ने क्वालीफाई किया है. जल्द ही इन सभी छात्राओं को फाइनल राउंड में येल यूनिवर्सिटी USA में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा.

मान्या ने वर्ल्ड स्कॉलर कप चैंपियनशिप के फाइनल राउंड के लिए किया क्वालीफाई: आगामी नवंबर माह में आयोजित होने वाली अमेरिका में वर्ल्ड स्कालर कप चैंपियनशिप के फाइनल राउंड के लिए उत्तराखंड की दो छात्राओं ने क्वालीफाई कर लिया है. मान्या ने कोटद्वार पहुंचकर बताया कि 21-22 जून को दोहा में आयोजित वर्ल्ड स्कॉलर कप चैंपियनशिप ग्लोबल राउंड में प्रतिभाग किया. इसमें चार अलग अलग वर्गों में कोटद्वार व रुद्रपुर की छात्राओं ने अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

Kotdwar Manya Bhatia
मान्या भाटिया ने वर्ल्ड स्कॉलर कप के फाइनल राउंड के लिए किया क्वालीफाई

देश के टॉप 25 स्कूलों के छात्रों को पछाड़ा था: प्रथम क्वालीफाई राउंड में देश के टॉप 25 स्कूलों के 1800 छात्र छात्राओं ने मसूरी में प्रतिभाग किया था. कोटद्वार की मान्या भाटिया ने सभी राउंड में बेहतर प्रदर्शन कर 6 मेडल अपने नाम कर विश्व स्कालर कप चैंपियनशिप के फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया. मान्या भाटिया ने ईटीवी भारत को बताया कि वह भविष्य में अच्छी डॉक्टर बनना चाहती हैं. उत्तराखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था उच्च स्तर की नहीं है. वहीं उभरते हुए शहर कोटद्वार में भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं हैं. डाक्टर बनकर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य देकर जनता की सेवा में अपना योगदान देना चाहती हूं.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में नेशनल चैंपियनशिप स्विमिंग कंपटीशन का आयोजन, 25 राज्यों के 700 खिलाड़ी कर रहे प्रतिभाग

लैंसडाउन विधायक ने दी बधाई: लैंसडाउन विधायक दिलीप महन्त ने कोटद्वार की बेटी मान्या भाटिया को उत्तराखंड व कोटद्वार का नाम रोशन करने पर ढेरों शुभकामनाएं दीं. वहीं कोटद्वार के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी ने मान्या भाटिया को उज्ज्वल भविष्य की ढेरों शुभकामनाएं दी हैं. मान्या के पिता गौरव भाटिया ने बताया कि बिटिया ने वर्ल्ड स्कॉलर कप चैंपियनशिप के फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इससे हम बहुत खुश हैं. वहीं दूसरी बिटिया भी बड़ी बेटी तरह उच्च शिक्षा लेकर अपना नाम रोशन करने प्रेरणा ले रही है.

कोटद्वार: पौड़ी जिले के कोटद्वार की बेटी मान्या भाटिया ने उत्तराखंड और कोटद्वार का नाम रोशन किया है. कोटद्वार देवी रोड निवासी व्यवसायी गौरव भाटिया की बेटी मान्या देहरादून के वेनटेज हॉल गर्ल्स रेजिडेंशियल स्कूल की छात्रा हैं. मान्या भाटिया ने 10वीं की परीक्षा में 96.4 प्रतिशत अंक लाकर पढ़ाई में अपना लोहा मनवाया है.

Kotdwar Manya Bhatia
अमेरिका जाएगी मान्या भाटिया

वर्ल्ड स्कॉलर्स कप में मान्या का जलवा: स्कूल की 9 अन्य छात्राओं ने वर्ल्ड स्कॉलर्स कप दोहा ग्लोबल राउंड प्रतियोगिता में भाग लिया. जहां मान्या ने 6 मेडल जीत कर येल यूनिवर्सिटी यूएसए के अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इसके अलावा उत्तराखंड में पढ़ने वाली 9 अन्य छात्राओं ने भी इस प्रतियोगिता के अगले राउंड के लिये क्वालीफाई किया. इनमें उत्तराखंड राज्य की दो छात्राएं हैं. पौड़ी जिले से मान्या भाटिया व रुद्रपुर से एक छात्रा ने क्वालीफाई किया है. जल्द ही इन सभी छात्राओं को फाइनल राउंड में येल यूनिवर्सिटी USA में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा.

मान्या ने वर्ल्ड स्कॉलर कप चैंपियनशिप के फाइनल राउंड के लिए किया क्वालीफाई: आगामी नवंबर माह में आयोजित होने वाली अमेरिका में वर्ल्ड स्कालर कप चैंपियनशिप के फाइनल राउंड के लिए उत्तराखंड की दो छात्राओं ने क्वालीफाई कर लिया है. मान्या ने कोटद्वार पहुंचकर बताया कि 21-22 जून को दोहा में आयोजित वर्ल्ड स्कॉलर कप चैंपियनशिप ग्लोबल राउंड में प्रतिभाग किया. इसमें चार अलग अलग वर्गों में कोटद्वार व रुद्रपुर की छात्राओं ने अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

Kotdwar Manya Bhatia
मान्या भाटिया ने वर्ल्ड स्कॉलर कप के फाइनल राउंड के लिए किया क्वालीफाई

देश के टॉप 25 स्कूलों के छात्रों को पछाड़ा था: प्रथम क्वालीफाई राउंड में देश के टॉप 25 स्कूलों के 1800 छात्र छात्राओं ने मसूरी में प्रतिभाग किया था. कोटद्वार की मान्या भाटिया ने सभी राउंड में बेहतर प्रदर्शन कर 6 मेडल अपने नाम कर विश्व स्कालर कप चैंपियनशिप के फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया. मान्या भाटिया ने ईटीवी भारत को बताया कि वह भविष्य में अच्छी डॉक्टर बनना चाहती हैं. उत्तराखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था उच्च स्तर की नहीं है. वहीं उभरते हुए शहर कोटद्वार में भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं हैं. डाक्टर बनकर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य देकर जनता की सेवा में अपना योगदान देना चाहती हूं.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में नेशनल चैंपियनशिप स्विमिंग कंपटीशन का आयोजन, 25 राज्यों के 700 खिलाड़ी कर रहे प्रतिभाग

लैंसडाउन विधायक ने दी बधाई: लैंसडाउन विधायक दिलीप महन्त ने कोटद्वार की बेटी मान्या भाटिया को उत्तराखंड व कोटद्वार का नाम रोशन करने पर ढेरों शुभकामनाएं दीं. वहीं कोटद्वार के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी ने मान्या भाटिया को उज्ज्वल भविष्य की ढेरों शुभकामनाएं दी हैं. मान्या के पिता गौरव भाटिया ने बताया कि बिटिया ने वर्ल्ड स्कॉलर कप चैंपियनशिप के फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इससे हम बहुत खुश हैं. वहीं दूसरी बिटिया भी बड़ी बेटी तरह उच्च शिक्षा लेकर अपना नाम रोशन करने प्रेरणा ले रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.