ETV Bharat / state

ऋषिकेश : किसान मोर्चा ने बांटे मास्क और सैनिटाइजर - Prem Chand Aggarwal

ऋषिकेश के छिद्दरवाला में किसान मोर्चा ने मास्क और हैंड सैनिटाइजर का वितरण किया. इस अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल मुख्य अतिथि थे.

rishikesh
मास्क वितरण
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 7:06 PM IST

ऋषिकेश: कोरोना वायरस से निपटने के लिए हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में अपना योगदान दे रहा है. आज छिद्दरवाला में किसान मोर्चा द्वारा किसानों को बड़ी संख्या में मास्क और हैंड सैनिटाइजर का वितरण किया गया.

मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित हुए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा है कि अधिक रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण का कोई प्रभाव नहीं है. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि घरेलू आयुर्वेदिक नुस्खों को अपनाकर शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं. उन्होंने किसान मोर्चा द्वारा किसानों को वितरित किए जा रहे सैनिटाइजर एवं मास्क के लिए प्रशंसा की.

पढ़ें: पिथौरागढ़: वैली ब्रिज टूटने की होगी जांच, ठेकेदार के खिलाफ दर्ज हुई FIR

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विगत 3 माह के अंतराल में अनेक लोगों ने समाज हित के लिए अपने-अपने स्तर से जरूरतमंदों को राहत और आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई है. उन्होंने स्थानीय लोगों से कहा कि यदि आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकलें. कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी नियमों का पालन किया जाए.

वहीं, गढ़वाल मंडल विकास निगम के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंघल ने कहा कि स्वयं की सतर्कता और सुरक्षा से ही हम सुरक्षित रह सकते हैं. अपने परिजनों एवं क्षेत्रवासियों को भी कोविड- 19 के प्रभाव से बचा सकते हैं.

ऋषिकेश: कोरोना वायरस से निपटने के लिए हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में अपना योगदान दे रहा है. आज छिद्दरवाला में किसान मोर्चा द्वारा किसानों को बड़ी संख्या में मास्क और हैंड सैनिटाइजर का वितरण किया गया.

मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित हुए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा है कि अधिक रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण का कोई प्रभाव नहीं है. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि घरेलू आयुर्वेदिक नुस्खों को अपनाकर शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं. उन्होंने किसान मोर्चा द्वारा किसानों को वितरित किए जा रहे सैनिटाइजर एवं मास्क के लिए प्रशंसा की.

पढ़ें: पिथौरागढ़: वैली ब्रिज टूटने की होगी जांच, ठेकेदार के खिलाफ दर्ज हुई FIR

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विगत 3 माह के अंतराल में अनेक लोगों ने समाज हित के लिए अपने-अपने स्तर से जरूरतमंदों को राहत और आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई है. उन्होंने स्थानीय लोगों से कहा कि यदि आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकलें. कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी नियमों का पालन किया जाए.

वहीं, गढ़वाल मंडल विकास निगम के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंघल ने कहा कि स्वयं की सतर्कता और सुरक्षा से ही हम सुरक्षित रह सकते हैं. अपने परिजनों एवं क्षेत्रवासियों को भी कोविड- 19 के प्रभाव से बचा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.