डोईवाला: डोईवाला में किसान मेले का आयोजन कृषि विभाग के विशेषज्ञों द्वारा किसानों को बेहतर खेती के लिए दी गई जानकारी. डोईवाला ब्लॉक में कृषि विभाग द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें किसानों को मिट्टी की जांच से लेकर बेहतर उपज की जानकारी विशेषज्ञों द्वारा दी गई.
पढ़ें - सिंचाई विभाग की लापरवाही से गांव में भरा पानी, ग्रामीण परेशान
गोष्ठी के दौरान कृषि विशेषज्ञों ने बताया कि जिस तरीके से वर्तमान में खेती का क्षेत्रफल कम होता जा रहा है और किसान छोटी खेती में किस तरीके से बेहतर उपज ले सकते हैं. इस दौरान किसानों को मिट्टी की जांच से लेकर अन्य कृषि संबंधी जानकारी प्रदान की गई.
कृषि विशेषज्ञों ने बताया कि किसानों को बेहतर खेती के लिए मृदा कार्ड भी उपलब्ध कराए गए हैं और कृषि विभाग द्वारा समय-समय पर किसानों के लिए प्रशिक्षण भी कृषि विभाग द्वारा दिया जाता है, जिससे किसान फसलों में लगने वाली बीमारियों से खेती को बचाया सके और मिट्टी की जांच कर अच्छी उपज ले सके. कृषि अधिकारी इंदु गोदियाल ने बताया कि किसान गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य किसानों की फसलों में लगने वाली बीमारी की जानकारी किसानों को देना है.