हैदराबाद: आपने कई तरीके की शादी देखी होंगी, लेकिन किसी शख्स की कुकर के साथ शादी नहीं देखी होगी. जी हां, इंडोनेशिया (Indonesia) के रहने वाले एक शख्स ने किसी लड़की से नहीं बल्कि प्रेशर कुकर (Cooker) से शादी की है.
शख्स का नाम खोइरुल अनाम (Khoirul Anam) है. खोइरुल अनाम की अपने कुकर से शादी करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि आदमी सफेद शादी की पोशाक पहने हुए है. जबकि दुल्हन प्रेशर कुकर ने सिर्फ एक शादी का घूंघट पहना है.
इसके अलावा किसी तस्वीर में वह कुकर को किस करता हुआ भी दिखाई दे रहा है, किसी में वह कुकर के साथ पोज देता नजर आ रहा है. खोइरुल अनाम ने अपनी इन पोस्ट पर कैप्शन भी लिखा है. अनाम ने लिखा कि 'मैंने अपने चावल कुकर से शादी करने का फैसला किया क्योंकि यह, व्हाइट, निष्पक्ष, आज्ञाकारी, प्यार करने वाला और खाना पकाने में अच्छा है'. फेसबुक पर उनके इस पोस्ट को अब तक 10 हजार से ज्यादा लोगों ने शेयर किया है और हजारों लोगों ने इसको लाइक कर कमेंट भी किया है.
ये भी पढ़ेंः मगरमच्छ को पकड़ने के लिए शख्स ने उठाया कूड़ादान, ऐसे किया काबू
लेकिन चार दिन बाद ही अनम ने कुकर से तलाक ले लिया. उसने फेसबुक पर तलाक की घोषणा की, जिसमें अनम ने कहा कि यह केवल चावल ही पका सकता है. फिलहाल, यूजर्स इस शादी को महज एक स्टंट बता रहे हैं. अनम इंडोनेशिया में एक फेमस हस्ती हैं जो अपने फॉलोअर्स के मनोरंजन के लिए अजीबोगरीब स्टंट करते रहता है. शादी और तलाक सब एक मजाक था. अनम सोशल मीडिया पर फनी कंटेंट बनाने के लिए जाने जाते हैं.