मसूरी: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एक दिवसीय दौरे पर मसूरी पहुंचे हैं. जहां वो लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. अकादमी के डायरेक्टर डॉ संजीव चोपड़ा ने उनका जोरदार स्वागत किया.
पढ़ें- नैनीताल में फिर शुरू हुआ रोप-वे का संचालन, पहले दिन फ्री रहा सफर
राज्यपाल खान 22 फरवरी को अकादमी में फेस-3 आईएएस अधिकारियों के सेमिनार का शुभारंभ करेंगे. 22 फरवरी को राज्यपाल अकादमी में ही रहेंगे और रात्रि प्रवास भी अकादमी परिसर में करेंगे. 23 फरवरी को सुबह वो जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के निकलेंगे, जहां से सीधे दिल्ली दिल्ली जाएगे.
अकादमी में फेस-3 आईएएस अधिकारियों के कार्यक्रम में टिहरी के पूर्व जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल और देहरादून जिलाधिकारी डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव सहित करीब 84 आईएएस अधिकारी मौजूद रहेंगे. इस मौके पर राज्यपाल आईएएस अधिकारियों का सीधा संवाद होगा. वहीं, केरल राज्यपाल के मसूरी दौरे को लेकर पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.