ETV Bharat / state

उत्तराखंड में कुदरत ने लिया रौद्र रूप, खराब मौसम के कारण रोकी गई केदारनाथ यात्रा, गंगोत्री हाईवे बहा

उत्तराखंड में कुदरत जमकर तबाही मचा रही है. जिसका असर चारधाम यात्रा पर भी देखने को मिल रहा है. दरअसल खराब मौसम के कारण केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है. इसके अलावा खीर गंगा के उफान पर आने से सड़क भी बह गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 12, 2023, 10:26 AM IST

Updated : Jul 12, 2023, 2:05 PM IST

उत्तराखंड में कुदरत ने लिया रौद्र रूप

उत्तराखंड: पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश आफत बनकर बरस रही है. जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. आलय ये है कि भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं, तो पहड़ियां दरकने से भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसी क्रम में भारी बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है. वहीं,धराली में खीर गंगा के उफान पर आने से सड़क बह गई है.

  • #WATCH | Uttarakhand | Road washed away as Kheer Ganga swells in Dharali, on the National Highway towards Gangotri. Uttarkashi district administration says that efforts are underway for the last 12 hours to open the closed road, amid heavy rains. pic.twitter.com/KmXJJCEKzQ

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सोनप्रयाग और गौरीकुंड में रोके गए यात्री: केदारनाथ यात्रा के लिए आए तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने उन्हें सोनप्रयाग और गौरीकुंड में रोक दिया है. लगातार खराब मौसम के कारण केदारनाथ यात्रा प्रभावित हुई है. चार राज्य मार्ग और 10 संपर्क मार्ग मलबा आने से बंद हैं. मंदाकिनी और अलकनंदा नदियां उफान पर हैं.

  • Uttarakhand | In view of the alert of the IMD, the duty officer of the State Emergency Operation Center has asked the Tourism Development Council to take precautionary measures for the safety of the pilgrims during the Char Dham Yatra. pic.twitter.com/NzaA06k8Bo

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मार्ग बहाल करने में जुटा प्रशासन: वहीं, गंगोत्री की ओर राष्ट्रीय राजमार्ग पर धराली में खीर गंगा के उफान पर आने से सड़क बह गई है. उत्तरकाशी जिला प्रशासन का कहना है कि भारी बारिश के बीच बंद सड़क को खोलने के लिए पिछले 12 घंटों से प्रयास जारी है. आईएमडी के अलर्ट को देखते हुए राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के ड्यूटी अधिकारी ने पर्यटन विकास परिषद से चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए एहतियाती कदम उठाने को कहा है.

  • #WATCH | Uttarakhand | Kedarnath Yatra halted due to continuous heavy rainfall in the state. In view of the safety of the pilgrims, the district administration has stopped them at Sonprayag and Gaurikund.

    Kedarnath Yatra has been affected due to continuous inclement weather.… pic.twitter.com/cbVehAnZbT

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़े: Weather Forecast : उत्तराखंड और हिमाचल में रेड अलर्ट, जानें मौसम का हाल

उत्तराखंड में कुदरत का कहर: उत्तराखंड में कुदरत ने जमकर कहर बरपाया है. हर तरह बारिश, बाढ़ और तबाही देखने को मिल रही है. जिससे आपदा जैसे हालात हो गए हैं. बारिश से सड़कें बाधित हैं तो नदियां उफान पर हैं. जिससे लोग घरों में कैद से हो गए हैं. जहां उन्हें अनहोनी की आशंका भी सता रही है.

हल्द्वानी में रेलवे लाइन को खतरा: भारी बारिश से हल्द्वानी और काठगोदाम रेलवे स्टेशन के पास से गुजरने वाले रेलवे ट्रैक को बड़ा खतरा उत्पन्न हो गया है. गौला नदी के पानी से रेलवे पटरी के पास भू कटाव शुरू हो गया है, जिससे रेलवे संचालन में भी असर पड़ सकता है. रेलवे ट्रैक की भूमि के कटान के बाद रेलवे और जिला प्रशासन गंभीर नजर आ रहा है. भारी पानी से रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त की संभावनाओं को देखते हुए रेलवे और जिला प्रशासन भू कटाव वाले स्थान को दुरुस्त करने में लगा हुआ है. उप जिलाधिकारी मनीष कुमार ने रेलवे अधिकारियों टीम के साथ हल्द्वानी और काठगोदाम रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीएम मनीष कुमार ने बताया कि संभावित खतरे को देखते हुए यहां पर चैनलाइजिंग और प्रोटेक्शन वॉल बनाई जा रही है.

ये भी पढ़े: जल प्रलय पर आस्था भारी, 'आसमानी आफत' के सामने भी पस्त नहीं हो रहे शिव भक्तों के हौसले

उत्तराखंड में कुदरत ने लिया रौद्र रूप

उत्तराखंड: पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश आफत बनकर बरस रही है. जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. आलय ये है कि भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं, तो पहड़ियां दरकने से भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसी क्रम में भारी बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है. वहीं,धराली में खीर गंगा के उफान पर आने से सड़क बह गई है.

  • #WATCH | Uttarakhand | Road washed away as Kheer Ganga swells in Dharali, on the National Highway towards Gangotri. Uttarkashi district administration says that efforts are underway for the last 12 hours to open the closed road, amid heavy rains. pic.twitter.com/KmXJJCEKzQ

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सोनप्रयाग और गौरीकुंड में रोके गए यात्री: केदारनाथ यात्रा के लिए आए तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने उन्हें सोनप्रयाग और गौरीकुंड में रोक दिया है. लगातार खराब मौसम के कारण केदारनाथ यात्रा प्रभावित हुई है. चार राज्य मार्ग और 10 संपर्क मार्ग मलबा आने से बंद हैं. मंदाकिनी और अलकनंदा नदियां उफान पर हैं.

  • Uttarakhand | In view of the alert of the IMD, the duty officer of the State Emergency Operation Center has asked the Tourism Development Council to take precautionary measures for the safety of the pilgrims during the Char Dham Yatra. pic.twitter.com/NzaA06k8Bo

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मार्ग बहाल करने में जुटा प्रशासन: वहीं, गंगोत्री की ओर राष्ट्रीय राजमार्ग पर धराली में खीर गंगा के उफान पर आने से सड़क बह गई है. उत्तरकाशी जिला प्रशासन का कहना है कि भारी बारिश के बीच बंद सड़क को खोलने के लिए पिछले 12 घंटों से प्रयास जारी है. आईएमडी के अलर्ट को देखते हुए राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के ड्यूटी अधिकारी ने पर्यटन विकास परिषद से चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए एहतियाती कदम उठाने को कहा है.

  • #WATCH | Uttarakhand | Kedarnath Yatra halted due to continuous heavy rainfall in the state. In view of the safety of the pilgrims, the district administration has stopped them at Sonprayag and Gaurikund.

    Kedarnath Yatra has been affected due to continuous inclement weather.… pic.twitter.com/cbVehAnZbT

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़े: Weather Forecast : उत्तराखंड और हिमाचल में रेड अलर्ट, जानें मौसम का हाल

उत्तराखंड में कुदरत का कहर: उत्तराखंड में कुदरत ने जमकर कहर बरपाया है. हर तरह बारिश, बाढ़ और तबाही देखने को मिल रही है. जिससे आपदा जैसे हालात हो गए हैं. बारिश से सड़कें बाधित हैं तो नदियां उफान पर हैं. जिससे लोग घरों में कैद से हो गए हैं. जहां उन्हें अनहोनी की आशंका भी सता रही है.

हल्द्वानी में रेलवे लाइन को खतरा: भारी बारिश से हल्द्वानी और काठगोदाम रेलवे स्टेशन के पास से गुजरने वाले रेलवे ट्रैक को बड़ा खतरा उत्पन्न हो गया है. गौला नदी के पानी से रेलवे पटरी के पास भू कटाव शुरू हो गया है, जिससे रेलवे संचालन में भी असर पड़ सकता है. रेलवे ट्रैक की भूमि के कटान के बाद रेलवे और जिला प्रशासन गंभीर नजर आ रहा है. भारी पानी से रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त की संभावनाओं को देखते हुए रेलवे और जिला प्रशासन भू कटाव वाले स्थान को दुरुस्त करने में लगा हुआ है. उप जिलाधिकारी मनीष कुमार ने रेलवे अधिकारियों टीम के साथ हल्द्वानी और काठगोदाम रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीएम मनीष कुमार ने बताया कि संभावित खतरे को देखते हुए यहां पर चैनलाइजिंग और प्रोटेक्शन वॉल बनाई जा रही है.

ये भी पढ़े: जल प्रलय पर आस्था भारी, 'आसमानी आफत' के सामने भी पस्त नहीं हो रहे शिव भक्तों के हौसले

Last Updated : Jul 12, 2023, 2:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.