देहरादून: जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने का संकल्प पेशकर करने के बाद देशभर से प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं. देश की जनता मोदी सरकार के इस फैसले को ऐतिहासिक बता रही है, लेकिन देहरादून में पिछले कई सालों से व्यापार कर रहे अंजुमन हुसैन का कहना है कि कश्मीर के लोग हमेशा भारत का हिस्सा रहे हैं और हमेशा रहना चाहते हैं.
अचानक केंद्र सरकार द्वारा लिया गया ये फैसला कश्मीरी लोगों को हैरानी में डालने वाला रहा. कश्मीरी व्यापारी अंजुमन हुसैन का कहना है कि सरकार का यह फैसला कश्मीरी लोग किस तरह से लेते हैं, यह देखने वाली बात होगी. बता दें कि, अंजुमन हुसैन देहरादून में कश्मीरी कपड़ों का कारोबार लंबे समय से करते आ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः अनुच्छेद 370 पर केंद्र के फैसले का विधानसभा अध्यक्ष ने किया स्वागत, कहा- मोदी हैं तो मुमकिन है
हुसैन ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में धारा 144 लागू है, इंटरनेट सेवा बंद है, इसलिए उनकी मां से बात नहीं हो पा रही है. उन्हें घर में राशन और खाने-पीने की चीजों को लेकर चिंता हो रही है. साथ ही कहा कि इस कर्फ्यू के कारण उनके भाई की शादी भी नहीं हो पाई.