ETV Bharat / state

कूड़ा हटाने में नाकाम साबित हो रहा है काशीपुर नगर निगम

काशीपुर नगर निगम कूड़ा हटाने में नाकाम साबित हो रहा है. इससे शहर में संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. जनशक्ति विकास संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नगर निगम से डेंगू से बचाव के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है.

kashipur
काशीपुर
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 10:13 AM IST

Updated : Sep 30, 2020, 12:26 PM IST

काशीपुर: डेंगू का वायरस देश के महानगरों में संक्रमण फैलाता जा रहा है. इसको देखते हुए जनशक्ति विकास संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने काशीपुर नगर निगम से डेंगू से बचाव के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है. उन्होंने शहर में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर को हटाने की भी मांग की है. लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक होने और नगर निगम को इससे बचाव के लिए सहयोग की अपील की है.

कूड़ा हटाने में नाकाम साबित हो रहा है काशीपुर नगर निगम.

मॉनसून परिवर्तन के समय डेंगू के प्रकोप से बचने की नगर निगम प्रशासन को कमर कसने की आवश्यकता है. जहां पूरे देश के अंदर कोरोना के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है वहीं, नगर क्षेत्र में डेंगू मच्छरों का प्रकोप चरम सीमा पर है. ऐसा न हो कि कोरोना के साथ-साथ प्रशासन की लापरवाही के कारण डेंगू मच्छरों के प्रकोप से आम जनमानस प्रभावित हो जाए और भयंकर बीमारी क्षेत्र में फैल जाए.

पढ़ें: मसूरी: इजराइली महिला के साथ छेड़छाड़, अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज

जनशक्ति विकास संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने कहा कि नागरिकों का भी कर्तव्य है कि वह अपने आसपास गंदगी और पानी का जमावड़ा न होने दें. अनावश्यक पानी के जमावड़े से डेंगू के मच्छर अपना अस्तित्व बना लेते हैं. साफ पानी से भी डेंगू फैलता है. उन्होंने आम जन-मानस से अपील की है कि वे अपने आसपास मौसम परिवर्तन के साथ सफाई और अनावश्यक पानी के जमावड़े को रोकने में सहयोग दें.

काशीपुर: डेंगू का वायरस देश के महानगरों में संक्रमण फैलाता जा रहा है. इसको देखते हुए जनशक्ति विकास संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने काशीपुर नगर निगम से डेंगू से बचाव के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है. उन्होंने शहर में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर को हटाने की भी मांग की है. लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक होने और नगर निगम को इससे बचाव के लिए सहयोग की अपील की है.

कूड़ा हटाने में नाकाम साबित हो रहा है काशीपुर नगर निगम.

मॉनसून परिवर्तन के समय डेंगू के प्रकोप से बचने की नगर निगम प्रशासन को कमर कसने की आवश्यकता है. जहां पूरे देश के अंदर कोरोना के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है वहीं, नगर क्षेत्र में डेंगू मच्छरों का प्रकोप चरम सीमा पर है. ऐसा न हो कि कोरोना के साथ-साथ प्रशासन की लापरवाही के कारण डेंगू मच्छरों के प्रकोप से आम जनमानस प्रभावित हो जाए और भयंकर बीमारी क्षेत्र में फैल जाए.

पढ़ें: मसूरी: इजराइली महिला के साथ छेड़छाड़, अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज

जनशक्ति विकास संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने कहा कि नागरिकों का भी कर्तव्य है कि वह अपने आसपास गंदगी और पानी का जमावड़ा न होने दें. अनावश्यक पानी के जमावड़े से डेंगू के मच्छर अपना अस्तित्व बना लेते हैं. साफ पानी से भी डेंगू फैलता है. उन्होंने आम जन-मानस से अपील की है कि वे अपने आसपास मौसम परिवर्तन के साथ सफाई और अनावश्यक पानी के जमावड़े को रोकने में सहयोग दें.

Last Updated : Sep 30, 2020, 12:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.