देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा (Congress State President Karan Mahara) आज विधानसभा भवन के सामने आंदोलनरत बर्खास्त कर्मियों के धरने (Dharna of sacked employees from Vidhansabha) में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने आंदोलनरत बर्खास्त कर्मचारियों का समर्थन किया. करन माहरा ने भर्तियों में अनियमितताओं की जांच के लिए गठित की गई कोटिया समिति की रिपोर्ट को सार्वजनिक किए जाने की मांग की.
बर्खास्त कर्मियों की मांगों का समर्थन करते हुए करन माहरा ने कहा सिर्फ इन्हीं लोगों को हटाया गया है, कई बार विधानसभा अध्यक्ष बोल चुकी हैं कि इस मामले में कानूनी राय ली जाएगी. लेकिन 4 माह से अधिक का समय हो चुका है, अभी तक कानूनी राय नहीं मिल पाई है. उन्होंने कहा सिंगल बेंच के बाद मामला डबल बेंच के पास गया. इससे बीजेपी की नियत का पता चलता है.
पढ़ें- जोशीमठ: प्रभावित क्षेत्रों का CM धामी ने किया दौरा, जोशीमठ-मलारी चीन बॉर्डर रोड पर भी दरारें
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा जिस मुख्यमंत्री के कार्यकाल में विचलन से फाइल को पास किया गया. वही व्यक्ति अब इन कर्मियोंं के पदच्युत होने के बाद सरकार की पीठ थपथपा रहा है. ऐसे में भर्तियों के लिए निश्चित ही वह सब लोग दोषी हैं. उन्होंने कहा जब नियुक्ति देने वाले लोग दोषी नहीं हैं तो फिर इन आंदोलनरत कर्मियों का क्या दोष है. उन्होंने सरकार से इसका समाधान निकाले जाने की बात कही.
पढ़ें- जोशीमठ आपदा पीड़ितों ने मैगी खाकर गुजारी रात, ग्राउंड जीरो से Reality Check
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने आरोप लगाया जिन नेताओं ने अपने परिजनों की नौकरियां लगाई, वह लोग तो अब भी विधानसभा में कार्यरत हैं. उनको बचाने का काम विधानसभा अध्यक्ष और सरकार कर रही है. यह बहुत निंदनीय है, सरकार को सब के साथ एक समान व्यवहार करना चाहिए.