ETV Bharat / state

मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले करन माहरा, उत्तराखंड के मुद्दों पर हुई चर्चा - Congress State President Karan Mahara

करन माहरा दिल्ली दौरे पर हैं. आज उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई.

Etv Bharat
मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले करन माहरा
author img

By

Published : Jul 5, 2023, 5:43 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा दिल्ली दौरे पर हैं. दिल्ली दौरे पर करन माहरा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज करन माहरा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच उत्तराखंड के तमाम मुद्दों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का दिल्ली दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि करन माहरा ने प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ चर्चा की है. साथ ही उन्होंने खड़गे को प्रदेश के वर्तमान राजनीतिक हालातों के बारे में भी विस्तार से बताया. राज्य में आगामी नगर निकाय और लोकसभा चुनावों को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई है.

पढ़ें- उत्तराखंड में बारिश से बेहाल हुई जिंदगी, कहीं बंद हुए रास्ते, कहीं डूबी गाड़ियां

गौरतलब है कि बीते मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता शामिल हुए. इस बैठक में समान नागरिक कानून को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा की गई. इसके अलावा अंकिता हत्याकांड को लेकर भी ठोस रणनीति बनाई गई. साथ ही इसे लेकर प्रदेश में व्यापक आंदोलन चलाने पर भी लंबा चिंतन मंथन किया गया.। ऐसे में कल की बैठक में शामिल होने के बाद करन माहरा अचानक आज दिल्ली पहुंचे हैं. माना जा रहा है कि माहरा ने यूसीसी को लेकर भी मल्लिकार्जुन खड़के के साथ चर्चा की है.

पढ़ें- WATCH: 'प्रपोज' के बाद केदारनाथ में अब मांग भरने का वीडियो वायरल, ऑपरेशन मर्यादा के तहत होगा एक्शन

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा दिल्ली दौरे पर हैं. दिल्ली दौरे पर करन माहरा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज करन माहरा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच उत्तराखंड के तमाम मुद्दों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का दिल्ली दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि करन माहरा ने प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ चर्चा की है. साथ ही उन्होंने खड़गे को प्रदेश के वर्तमान राजनीतिक हालातों के बारे में भी विस्तार से बताया. राज्य में आगामी नगर निकाय और लोकसभा चुनावों को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई है.

पढ़ें- उत्तराखंड में बारिश से बेहाल हुई जिंदगी, कहीं बंद हुए रास्ते, कहीं डूबी गाड़ियां

गौरतलब है कि बीते मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता शामिल हुए. इस बैठक में समान नागरिक कानून को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा की गई. इसके अलावा अंकिता हत्याकांड को लेकर भी ठोस रणनीति बनाई गई. साथ ही इसे लेकर प्रदेश में व्यापक आंदोलन चलाने पर भी लंबा चिंतन मंथन किया गया.। ऐसे में कल की बैठक में शामिल होने के बाद करन माहरा अचानक आज दिल्ली पहुंचे हैं. माना जा रहा है कि माहरा ने यूसीसी को लेकर भी मल्लिकार्जुन खड़के के साथ चर्चा की है.

पढ़ें- WATCH: 'प्रपोज' के बाद केदारनाथ में अब मांग भरने का वीडियो वायरल, ऑपरेशन मर्यादा के तहत होगा एक्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.