विकासनगर: पिछले तीन दिनों से चकराता में लगातार भारी बारिश और बर्फबारी जारी है. इस बर्फबारी का नजारा देखने के लिए पर्यटकों का भीड़ उमड़ पड़ा. कालसी पुलिस ने बारिश और बर्फबारी को देखते हुए चकराता जाने वाले पर्यटकों को कोरबा गांव के समीप रोक दिया है.
बता दें कि कालसी-चकराता मोटर मार्ग भारी बर्फबारी से बंद हो गया था. देर रात को बर्फबारी व बारिश की वजह से मार्ग पर जगह-जगह पेड़ गिर गए थे. जिसके कारण मार्ग पर अधिक बर्फ जमा हो गई. एसडीआरएफ ने देर रात से सुबह तक पेड़ों को हटाने के साथ जेसीबी की सहायता से मार्ग को खोलने का प्रयास जारी है.
ये भी पढ़े: बर्फबारी के दौरान अब पर्यटकों को नहीं होगी कोई दिक्कत, अलर्ट मोड पर प्रशासन
वहीं, चकराता के तहसीलदार कुंवर सिंह नेगी ने बताया कि कालसी व कोरबा में पर्यटकों को रोक दिया गया था. कोरबा-चकराता के बीच देर रात को भारी बर्फबारी व बारिश के चलते पेड़ गिर गए थे. मार्ग पर बर्फ भी जमा हो गई थी. जिसके कारण पर्यटक को रोका गया. एसडीआरएफ की टीम द्वारा पेड़ों को हटाया जा चुका है. साथ ही बर्फ हटाने के लिए जेसीबी मशीन व स्नो कटर लगाया गए हैं.चकराता से त्यूनी तक के मार्ग को खोलने के लिए स्नो कटर से बर्फ हटाई जा रही है. उम्मीद है कि शुक्रवार को इस मार्ग पर यातायात सुचारू कर दिया जाएगा.