ETV Bharat / state

विकासनगर: बंद पड़े कालसी चकराता मोटर मार्ग पर वाहनों की आवाजाही हुई शुरू - Landslide in Vikasnagar

जौनसार बावर की लाइफ लाइन कहे जाने वाली कालसी चकराता मोटर मार्ग बीते देर रात जजरेड पहाड़ी के पास भूस्खलन से बंद हो गया था. जिसके बाद लोक निर्माण विभाग ने मार्ग खोलकर यातायात सुचारू कर दिया गया.

vikasnagar
भूस्खलन के कारण 13 घंटे बाद खुला कालसी चकराता मोटर मार्ग
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 3:22 PM IST

विकासनगर: राज्य में मॉनसून सीजन शूरू होते ही भूस्खलन के कारण सड़क बंद होने की घटनाएं आम हैं. ऐसे में जौनसार बावर की लाइफ लाइन कहे जाने वाली कालसी चकराता मोटर मार्ग पर बीते देर रात से जजरेड की पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन के कारण बंद हो गया था. जिसे लोनिवि ने तत्काल दुरुस्त कर यातायात के सुचारू कर दिया है.

बता दें कि, देर रात से हो रही भारी बारिश के चलते कालसी चकराता मोटर मार्ग जजरेड पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन के कारण करीब 13 घंटे मार्ग बंद रहा. जिसके बाद लोक निर्माण विभाग साहिया के कड़ी मशक्कत के बाद मलबा हटाकर मार्ग खोल दिया गया है. इस दौरान देर रात तक सैकड़ों फल और सब्जी के वाहन फंसे रहे. पहाड़ी से लगातार मलबा, बोल्डर गिरने के कारण लोक निर्माण विभाग द्वारा दो पोकलैंड मशीनों को मार्ग खोलने के लिए लगाया गया था.

पढ़ें- कालाढूंगी: देर रात हुई भारी बारिश ने मचाई 'तबाही', फसलों को नुकसान

वहीं देर रात से फंसे वाहन चालकों ने मार्ग खुलने से राहत की सांस ली. जिसके बाद वे अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए.

विकासनगर: राज्य में मॉनसून सीजन शूरू होते ही भूस्खलन के कारण सड़क बंद होने की घटनाएं आम हैं. ऐसे में जौनसार बावर की लाइफ लाइन कहे जाने वाली कालसी चकराता मोटर मार्ग पर बीते देर रात से जजरेड की पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन के कारण बंद हो गया था. जिसे लोनिवि ने तत्काल दुरुस्त कर यातायात के सुचारू कर दिया है.

बता दें कि, देर रात से हो रही भारी बारिश के चलते कालसी चकराता मोटर मार्ग जजरेड पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन के कारण करीब 13 घंटे मार्ग बंद रहा. जिसके बाद लोक निर्माण विभाग साहिया के कड़ी मशक्कत के बाद मलबा हटाकर मार्ग खोल दिया गया है. इस दौरान देर रात तक सैकड़ों फल और सब्जी के वाहन फंसे रहे. पहाड़ी से लगातार मलबा, बोल्डर गिरने के कारण लोक निर्माण विभाग द्वारा दो पोकलैंड मशीनों को मार्ग खोलने के लिए लगाया गया था.

पढ़ें- कालाढूंगी: देर रात हुई भारी बारिश ने मचाई 'तबाही', फसलों को नुकसान

वहीं देर रात से फंसे वाहन चालकों ने मार्ग खुलने से राहत की सांस ली. जिसके बाद वे अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.