देहरादून: प्रदेश में लोक सेवा आयोग की तरफ से शनिवार से होने वाली परीक्षाओं को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. दरअसल 23 दिसंबर को कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा के तहत हिंदी और अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित होनी है. इसके अलावा 24 दिसंबर को सिविल इंजीनियरिंग के लिए पहले प्रश्न पत्र और दूसरे प्रश्न पत्र की परीक्षा भी होनी है. 26 दिसंबर को मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पहली और दूसरी परीक्षा होनी है, जबकि 27 दिसंबर को इलेक्ट्रिकल एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.
लोक सेवा आयोग की तरफ से कुल 14 शहरों में इसके लिए परीक्षाएं आयोजित होनी है. जिसको लेकर परीक्षा केंद्रों में सभी जरूरी तैयारी को पूरा किया जा रहा है. इसके तहत सभी जरूरी नियम शर्तों का पालन हो, इसके लिए भी आयोग निर्देश दे चुका है. दूसरी तरफ अभ्यर्थियों के लिए सभी जानकारियां आयोग की वेबसाइट www.PSC.uk.gov.in पर उपलब्ध करवा दी गई हैं, ताकि अभ्यर्थी सभी जानकारी के साथ परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देने के लिए मौजूद रहे. परीक्षा कार्यक्रम के तहत दो पालियों में प्रश्न पत्र दिए जाएंगे.
इस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन साल 2021 में जारी किया गया था और इसके लिए पूर्व में भी परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसमें 3853 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की थी, लेकिन उस दौरान इस परीक्षा का पेपर लीक हो गया था. जिससे लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा को रद्द कर दिया था. मामले की जांच एसआईटी ने की थी और कई अभ्यर्थियों को इसमें नकल करने का आरोपी पाया गया था. जिनके खिलाफ आयोग की तरफ से कार्रवाई भी की गई थी.
ये भी पढ़ें: सिर्फ हिंदी की परीक्षा देकर ITI करने वाले छात्र हो जाएंगे 10वीं और 12वीं पास, कैबिनेट का फैसला
फिलहाल अब परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए लोक सेवा आयोग की तरफ से विभिन्न निर्देशों को कड़ाई से पालन करने के लिए कहा गया है. अलग-अलग दिनों में आयोजित होने वाली विभिन्न परीक्षाओं के लिए व्यवस्थाएं कर ली गई हैं और अभ्यर्थियों से नकल मुक्त परीक्षा करवाई जाए, इसके प्रयास किया जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: BPSC 67th Result 2023: लोको इंस्पेक्टर की बेटी ने फहराया परचम, बिहार लोक सेवा आयोग में हासिल की 99वीं रैंक