देहरादून: गुजरात के अहमदाबाद में आजादी के अमृत महोत्सव के आगाज के मौके पर बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने अपनी जादुई आवाज में देश भक्ति गीत गाकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया. बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल के देश भक्ति गीतों का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया. इस मौके पर उन्होंने अपनी बातें भी साझा की और साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी से भी मुलाकात की.
बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने अमृत महोत्सव में शामिल होने की वजह साझा करते हुए बताया कि वह बचपन से ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के संघर्षों के बारे में पढ़ते आए हैं. अंग्रेजों के शासन काल से भारत को आजादी दिलाने में जिस तरह महात्मा गांधी ने कठिन संघर्ष किया है, वह अतुलनीय है. वहीं वर्तमान में जिस तरह भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संघर्ष कर रहे हैं इसका भी कोई सानी नहीं है. ऐसे में आजादी के अमृत महोत्सव के आगाज के मौके पर शामिल होने को वह अपना सौभाग्य मानते हैं.
इस दौरान जुबिन नौटियाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी से भी मुलाकात की. जिसे बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल ने एक यादगार और कभी न भूल पाने वाला पल करार दिया.
पढ़ें: हरदा का बीजेपी पर तंज, कहा- तीरथ के सिर पर ताज, निशंक और अजय भट्ट क्यों नहीं बने सरताज?
गौरतलब है कि, 15 अगस्त 2022 को आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं. ऐसे में इस मौके को यादगार बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आजादी का 'अमृत महोत्सव' शुरू किया गया है. वहीं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के लोकप्रिय दांडी मार्च को भी इसी महोत्सव का हिस्सा बनाया गया है. जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई. वहीं पीएम मोदी खुद दांडी पुल से प्रतीकात्मक दांडी यात्रा पर निकले. इस मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी प्रतीकात्मक दांडी यात्रा में शामिल हुए.