ETV Bharat / state

जुबिन नौटियाल ने मौनी रॉय को KISS करने से किया इनकार, जानें क्यों? - jubin nautiyal kiss prank mouni roy

हाल ही में सिंगर जुबिन नौटियाल ने एक्ट्रेस को किस करने से इनकार कर दिया जब वे अपकमिंग म्‍यूजिक वीडियो की शूटिंग कर रहे थे. जुबिन रोमांस के पार्ट पर ठीक थे लेकिन किसिंग को लेकर अडिग थे कि नहीं करना है.

jubin nautiyal kiss prank mouni roy
jubin nautiyal kiss prank mouni roy
author img

By

Published : Sep 26, 2021, 10:16 AM IST

देहरादून: मौनी रॉय बॉलीवुड की सबसे स्टनिंग एक्ट्रेस में से एक हैं. उनके साथ हर एक्टर ऑनस्क्रीन रोमांस करना चाहता है. लेकिन इस बात में पूरी सच्‍चाई नहीं है. हाल ही में सिंगर जुबिन नौटियाल ने एक्ट्रेस को किस करने से इनकार कर दिया जब वे अपकमिंग म्‍यूजिक वीडियो की शूटिंग कर रहे थे.

जुबिन रोमांस के पार्ट पर ठीक थे लेकिन किसिंग को लेकर अडिग थे कि नहीं करना है. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. नौटियाल और रॉय पहली बार सिंगल 'दिल गलती कर बैठा है' के लिए एकसाथ आए हैं.

jubin nautiyal kiss prank mouni roy
फोटो- जुबिन नौटियाल के इंस्टाग्राम से

जुबिन को शूटिंग के दौरान बताया गया कि उनका अगला शॉट मौनी को किस करने का होगा. पहले सिंगर को लग कि क्रू उनके साथ मजाक कर रहा है लेकिन कुछ मिनट के बाद जब सभी ने उनसे कहा कि यह कोई प्रैंक नहीं है और ऐसा होना है तो उन्‍होंने ना कर दिया.

ये भी पढ़ें: लिव-इन में रह रही हैं मिनिषा लांबा, बॉयफ्रेंड आकाश मलिक के साथ हुईं शिफ्ट

मौनी ने क्‍या कहा?

जुबिन के इस रिऐक्‍शन के बाद मौनी ने भी कहा कि वह उन्‍हें किस नहीं करना चाहती हैं. जुबिन इसके तुरंत बाद मौनी के पास गए और कहा कि वह इसे पर्सनली न लें. हालांकि, असल में यह प्रैंक ही था. इस जोक के टार्गेट जुबिन थे और मौनी ने बखूबी अपना रोल प्‍ले किया.

jubin nautiyal kiss prank mouni roy
फोटो- जुबिन नौटियाल के इंस्टाग्राम से

अब 'ब्रहास्‍त्र' में दिखेंगी मौनी

वर्क फ्रंट की बात करें तो मौनी अब अयान मुखर्जी की फिल्‍म 'ब्रहास्‍त्र' में नजर आएंगी. फिल्‍म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्‍चन, नागार्जुन और डिंपल कपाड़ियां जैसे एक्टर्स भी अहम किरदारों में दिखेंगे.

ये भी पढ़ें : VIDEO: शिल्पा शेट्टी और गीता कपूर ने 'माणिके मगे हिते' सॉन्ग पर यूं किया लाजवाब डांस

देहरादून: मौनी रॉय बॉलीवुड की सबसे स्टनिंग एक्ट्रेस में से एक हैं. उनके साथ हर एक्टर ऑनस्क्रीन रोमांस करना चाहता है. लेकिन इस बात में पूरी सच्‍चाई नहीं है. हाल ही में सिंगर जुबिन नौटियाल ने एक्ट्रेस को किस करने से इनकार कर दिया जब वे अपकमिंग म्‍यूजिक वीडियो की शूटिंग कर रहे थे.

जुबिन रोमांस के पार्ट पर ठीक थे लेकिन किसिंग को लेकर अडिग थे कि नहीं करना है. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. नौटियाल और रॉय पहली बार सिंगल 'दिल गलती कर बैठा है' के लिए एकसाथ आए हैं.

jubin nautiyal kiss prank mouni roy
फोटो- जुबिन नौटियाल के इंस्टाग्राम से

जुबिन को शूटिंग के दौरान बताया गया कि उनका अगला शॉट मौनी को किस करने का होगा. पहले सिंगर को लग कि क्रू उनके साथ मजाक कर रहा है लेकिन कुछ मिनट के बाद जब सभी ने उनसे कहा कि यह कोई प्रैंक नहीं है और ऐसा होना है तो उन्‍होंने ना कर दिया.

ये भी पढ़ें: लिव-इन में रह रही हैं मिनिषा लांबा, बॉयफ्रेंड आकाश मलिक के साथ हुईं शिफ्ट

मौनी ने क्‍या कहा?

जुबिन के इस रिऐक्‍शन के बाद मौनी ने भी कहा कि वह उन्‍हें किस नहीं करना चाहती हैं. जुबिन इसके तुरंत बाद मौनी के पास गए और कहा कि वह इसे पर्सनली न लें. हालांकि, असल में यह प्रैंक ही था. इस जोक के टार्गेट जुबिन थे और मौनी ने बखूबी अपना रोल प्‍ले किया.

jubin nautiyal kiss prank mouni roy
फोटो- जुबिन नौटियाल के इंस्टाग्राम से

अब 'ब्रहास्‍त्र' में दिखेंगी मौनी

वर्क फ्रंट की बात करें तो मौनी अब अयान मुखर्जी की फिल्‍म 'ब्रहास्‍त्र' में नजर आएंगी. फिल्‍म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्‍चन, नागार्जुन और डिंपल कपाड़ियां जैसे एक्टर्स भी अहम किरदारों में दिखेंगे.

ये भी पढ़ें : VIDEO: शिल्पा शेट्टी और गीता कपूर ने 'माणिके मगे हिते' सॉन्ग पर यूं किया लाजवाब डांस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.