डोईवाला: जौलीग्रांट एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का कार्य अंतिम चरण में है. 15 अगस्त तक नई टर्मिनल बिल्डिंग पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगी. ऐसे में देहरादून से हवाई सफर करने वालों के लिए राहत भरी खबर है. ₹354 करोड़ की लागत से फेस वन और फेस टू बिल्डिंग बनाने का कार्य किया जा रहा है. फेस वन बिल्डिंग का कार्य अगस्त माह में पूरा हो जाएगा. उसके बाद फेस 2 कार्य शुरू कर दिया जायेगा.
एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि नई टर्मिनल बिल्डिंग पुरानी बिल्डिंग से 10 गुना ज्यादा यात्रियों की क्षमता वाली है. पुरानी बिल्डिंग 150 यात्रियों की क्षमता वाली थी. नई टर्मिनल बिल्डिंग में 1800 यात्रियों की क्षमता है. नई टर्मिनल बिल्डिंग में उत्तराखंड की कला, संस्कृति, चारधाम की झलक और वन्यजीवों की झलक देखने को मिलेगी.
पढे़ं- CM धामी का अफसरों को अल्टीमेटम, 15 अगस्त तक पूरा कर लें योजनाओं का काम
प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि एयरपोर्ट के फेस वन का कार्य अगस्त में पूरा होने के बाद फेस टू बिल्डिंग बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इसमें चार एरो ब्रिज अराइवल हाल होंगे और इसे 4,200 स्क्वायर मीटर से बढ़ाकर 42,760 स्क्वायर मीटर में बनाया जाएगा. प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में 12 फ्लाइट एयरपोर्ट पर पहुंच रही हैं. उम्मीद जताई जा रही हे कि इनकी संख्या बढ़कर 20 के आसपास पहुंच जाएगी.