मसूरी: मसूरी-देहरादून मार्ग वाया झड़ीपानी चूनाखाला सड़क पर इन दिनों डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है. लेकिन कार्य इतने घटिया तरीके से कराया जा रहा है कि डामरीकरण करते ही सड़क उखड़ने लगी. जिससे स्थानीय लोग आक्रोशित हैं.
मसूरी देहरादून मार्ग वाया झडीपानी चूनाखाला मार्ग पर इन दिनों डामरीकरण का कार्य लोक निर्माण विभाग के माध्यम से किया जा रहा है. लेकिन यह कार्य बहुत ही घटिया तरीके से किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: गैरसैंण कमिश्नरी पर उलझी बीजेपी, कांग्रेस ने मुद्दे को दिया राजनीतिक रंग
स्थानीय निवासी अमित नेगी ने कहना है कि डामरीकरण के बाद सड़क की स्थिति पहले से भी खराब हो गई है. जबकि पहले सड़क काफी अच्छी थी. लेकिन विभाग ने उस पर डामरीकरण करवाया. जिसकी वजह से सड़क उखड़ रही है और वाहन चालक सड़क पर गिर कर चोटिल हो रहे हैं. इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अपर सहायक अभियंता संसार सिंह ने बताया कि उनके द्वारा संबंधित ठेकेदार को कार्य दोबारा और गुणवत्तापूर्ण करने के लिए बोल दिया गया है.