ETV Bharat / state

विकासनगर: खेड़े मजरों को पेयजल सुविधा से जोड़ने की मांग, निगम को सौंपा पत्र - विकासनगर में पेयजल योजना

विकासखंड कालसी जेष्ठ प्रमुख भीम सिंह चौहान ने जल निगम एक पत्र सौंपा. जिसमें उन्होंने वंचित खेड़े मजरों को पेयजल सुविधा से जोड़ने की मांग की. बता दें कि कालसी ब्लॉक के कई गांव-मजरे आज भी पेयजल सुविधा से वंचित हैं. जिन्हें पेयजल सुविधा से जोड़ा जाना अति आवश्यक है.

Demand for providing drinking water facility to Khede Majras
जेष्ट प्रमुख ने जल निगम को सौंपा पत्र
author img

By

Published : May 19, 2022, 4:42 PM IST

Updated : May 19, 2022, 5:50 PM IST

विकासनगर: जेष्ठ प्रमुख विकासखंड कालसी (Jesht Major Block Kalsi) भीम सिंह चौहान ने जल निगम के अधिशासी अभियंता से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने खेड़े मजरों को पेयजल सुविधा देने की मांग (Demand for providing drinking water facility to Khede Majras) को लेकर एक पत्र सौंपा. बता दें कि कालसी विकासखंड के अंतर्गत खेड़े मजरों अब तक पेयजल सुविधा से वंचित हैं.

जेष्ठ प्रमुख भीम सिंह चौहान ने जल निगम के अधिशासी अभियंता एसके बरनवाल को पत्र देते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर नल से जल देने का लक्ष्य है, लेकिन कालसी ब्लॉक के कई गांव-मजरे आज भी पेयजल सुविधा से वंचित हैं. जिन्हें पेयजल सुविधा से जोड़ा जाना अति आवश्यक है.

खेड़े मजरों को पेयजल सुविधा से जोड़ने की मांग

ये भी पढ़ें: मोबाइल में देखकर हनुमान चालीसा पढ़ते दिखे AAP कार्यकर्ता, लोगों ने लिए मजे

उन्होंने कहा पानुवां ग्राम पंचायत (Panuwan Gram Panchayat) के धौरा खेड़े मजरे में 8 परिवार पेयजल सुविधा से वंचित है. अतलेऊ पंचायत आज भी पेयजल सुविधा से वंचित है. वहां टैंकरों से जलापूर्ति हो रही है. वह भगासा, म्यूणा, कान्डोई, भेवना, मजरे, बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं. इन्हें तत्काल पेयजल सेवा जोड़ने के लिए विभाग को शीघ्र ही कार्य करना चाहिए. ताकि आम जनमानस को नल से जल देने का सपना पूरा हो सके.

अधिशासी अभियंता एसके बरनवाल ने कहा जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) भारत सरकार का कार्यक्रम है. वर्तमान में एस्टीमेट स्वीकृत किए जा रहे हैं, जो खेड़े मजरे वंचित हैं, उन्हें नल से जल देने के लिए जोड़ा जा रहा है. वर्तमान में ऑनगोइंग में डिवीजन में 37 स्कीमों पर कार्य चल रहा है. वही, 109 स्कीम में काम होना बाकी है. जिसको प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत कराई जा रही है, जिसमें अभी काम होना बाकी है.

विकासनगर: जेष्ठ प्रमुख विकासखंड कालसी (Jesht Major Block Kalsi) भीम सिंह चौहान ने जल निगम के अधिशासी अभियंता से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने खेड़े मजरों को पेयजल सुविधा देने की मांग (Demand for providing drinking water facility to Khede Majras) को लेकर एक पत्र सौंपा. बता दें कि कालसी विकासखंड के अंतर्गत खेड़े मजरों अब तक पेयजल सुविधा से वंचित हैं.

जेष्ठ प्रमुख भीम सिंह चौहान ने जल निगम के अधिशासी अभियंता एसके बरनवाल को पत्र देते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर नल से जल देने का लक्ष्य है, लेकिन कालसी ब्लॉक के कई गांव-मजरे आज भी पेयजल सुविधा से वंचित हैं. जिन्हें पेयजल सुविधा से जोड़ा जाना अति आवश्यक है.

खेड़े मजरों को पेयजल सुविधा से जोड़ने की मांग

ये भी पढ़ें: मोबाइल में देखकर हनुमान चालीसा पढ़ते दिखे AAP कार्यकर्ता, लोगों ने लिए मजे

उन्होंने कहा पानुवां ग्राम पंचायत (Panuwan Gram Panchayat) के धौरा खेड़े मजरे में 8 परिवार पेयजल सुविधा से वंचित है. अतलेऊ पंचायत आज भी पेयजल सुविधा से वंचित है. वहां टैंकरों से जलापूर्ति हो रही है. वह भगासा, म्यूणा, कान्डोई, भेवना, मजरे, बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं. इन्हें तत्काल पेयजल सेवा जोड़ने के लिए विभाग को शीघ्र ही कार्य करना चाहिए. ताकि आम जनमानस को नल से जल देने का सपना पूरा हो सके.

अधिशासी अभियंता एसके बरनवाल ने कहा जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) भारत सरकार का कार्यक्रम है. वर्तमान में एस्टीमेट स्वीकृत किए जा रहे हैं, जो खेड़े मजरे वंचित हैं, उन्हें नल से जल देने के लिए जोड़ा जा रहा है. वर्तमान में ऑनगोइंग में डिवीजन में 37 स्कीमों पर कार्य चल रहा है. वही, 109 स्कीम में काम होना बाकी है. जिसको प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत कराई जा रही है, जिसमें अभी काम होना बाकी है.

Last Updated : May 19, 2022, 5:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.