मसूरी: मसूरी-देहरादून मोटर मार्ग पर मसूरी झील के पास जीप और मोटरसाइकिल में भिड़ंत हो गई. इस सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार डॉ मोहम्मद जावेद गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. आनन-फानन डॉक्टर को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक डॉ जावेद मोटरसाइकिल से ड्यूटी के लिए अस्पताल जा रहे थे. तभी मसूरी से देहरादून की ओर आ रही तेज रफ्तार जीप ने उनको सामने से टक्कर मार दी, जिससे वो जमीन पर गिरकर बुरी तरह से घायल हो गए. राहगीरों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और डॉ. जावेद को मसूरी के उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया. उपचार कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि डॉ. जावेद को कई जगह चोटें आई हैं.
ये भी पढ़ें: एलोपैथी V/S आयुर्वेद: SC पहुंचे रामदेव, सभी केस दिल्ली ट्रासंफर करने की मांग
पुलिस ने बताया कि जीप को कब्जे में ले लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. डॉ. जावेद सिविल अस्पताल के मसूरी उप जिला चिकित्सालय में आयुर्वेदिक डॉक्टर के रूप में सेवारत हैं. पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से तफ्तीश की जा रही है. फिलहाल अभी तक डॉ. जावेद की ओर से पुलिस को कोई भी तहरीर नहीं मिली है.