ऋषिकेशः सोमेश्वर नगर में नगर निगम की एक जेसीबी अनियंत्रित होकर कपड़े की दुकान से जा टकराई. जिससे दुकान क्षतिग्रस्त हो गई. जबकि, दुकान में मौजूद लोग जेसीबी की चपेट में आने से बाल-बाल बचे. गनीमत ये रही कि किसी को चोट नहीं लगी. वहीं, चालक कुछ दूरी पर जेसीबी को छोड़कर मौके से फरार हो गया है. जेसीबी मशीन नगर निगम की बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, गंगा नगर के सोमेश्वर नगर में नगर निगम की एक जेसीबी कूड़े को भरकर वापस निगम की तरफ आ रही थी. तभी सोमेश्वर मंदिर रोड पर अनियंत्रित होकर एक कपड़े की दुकान से टकराई गई. गनीमत रही कि उस दौरान कोई व्यक्ति उसके सामने नहीं आया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. जबकि, मौके पर मौजूद लोगों के जेसीबी का पीछा किया, जहां पर चालक जेसीबी छोड़कर फरार हो गया. बताया जा रहा है कि चालक नशे की हालत में था.
ये भी पढ़ेंः टूटती चट्टानों के बीच से जान जोखिम में डालकर गुजर रहे नौनिहाल, अधिकारी नहीं ले रहे सुध
दुकान की संचालिका ऋतु ने बताया कि जेसीबी से दुकान के बाहर लगा शेड क्षतिग्रस्त हुआ है. जबकि, दुकान के बाहर लगे कुछ सामान उसके ऊपर भी गिरे. लेकिन, जेसीबी की चपेट में आने वो और उसके नवजात बेटा बच गए. ऋतु ने बताया कि जेसीबी काफी तेज रफ्तार में थी. उधर, सूचना पर भी काफी देर तक नगर निगम के कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे.