देहरादून: शहर में पेट्रोल की घटतौली और मिलावट के मामले बढ़ते जा रही है. जिसको लेकर जनक्रांति विकास मोर्चा सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. जनक्रांति विकास मोर्चा का कहना है कि पेट्रोप पंप मालिक मनमानी पर उतारू हैं, और प्रशासन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं कर रहा है. इस दौरान जनक्रांति विकास मोर्चा ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा. साथ ही कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.
जनक्रांति विकास मोर्चा के अध्यक्ष अमित जैन का कहना है कि देहरादून शहर में अक्सर देखने को मिलता है की अधिकतर पेट्रोल पंप पर कर्मचारी पेट्रोल की घटतौली करते है. जिससे लोगों का शोषण हो रहा है. जैन ने कहा कि इसके खिलाफ कई संस्थाओं ने आवाज भी उठाई लेकिन फिर भी पेट्रोल पंप कर्मचारी बाज नहीं आते हैं.
पढ़ें- HC के आदेश का पालन न करना DM को पड़ा भारी, अवमानना नोटिस जारी
जैन ने बताया कि पिछले दिनों पेट्रोल की घटतौली को लेकर एक युवती की पेट्रोल पंप कर्मचारी के झपड़ हो गयी थी. जिसको लेकर जन क्रांति विकास मोर्चा ने पेट्रोल पंप मालिकों के खिलाफ हल्ला बोला है और शीघ्र ही ऐसे मामलों की निगरानी के लिए टीम गठित करने की मांग की है.