ETV Bharat / state

ITBP उत्तराखंड के लोगों को सिखाएगी एडवेंचर के गुर, साइन हुआ MoU - भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के अनुभव

ITBP का एक स्पेशल दल उत्तराखंड में एडवेंचर टूरिज्म सिखाएगा. इसके लिए आईटीबीपी और उत्तराखंड पर्यटन विभाग के बीच एमओयू साइन हुआ है.

ITBP
ITBP उत्तराखंड के लोगों को सिखाएगी एडवेंचर के गुर
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 7:51 PM IST

देहरादून: भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल का एक स्पेशल दल अब उत्तराखंड में एडवेंचर टूरिज्म सिखाएगा. जिसके लिए ITBP और उत्तराखंड पर्यटन विभाग के बीच टिहरी एडवेंचर स्पोर्ट्स अकादमी के हैंड ओवर के लिए एमओयू साइन किया गया है.

अनुभव और साहसिक खेलों में ख्याति को देखते हुए उतराखंड सरकार द्वारा ITBP के साथ साहसिक खेलों को लेकर समझौता किया है. ITBP का पर्वतारोहण और स्कीइंग संस्थान औली साहसिक खेलों जैसे पर्वतारोहण, स्कीईंग, राफ्टिंग एवं रॉक क्लाइंबिंग में अपना विशिष्ट स्थान बना चुका है. राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ITBP ने साहसिक खेलों में अपना एक मुकाम बनाया है. ITBP देश की विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के पुलिसकर्मियों को खेल का प्रशिक्षण देती है.

ITBP उत्तराखंड के लोगों को सिखाएगी एडवेंचर के गुर.

ये भी पढ़ें: आरआई आलोक गुप्ता के घर हुई डकैती का मामला, विजिलेंस को ट्रांसफर किया गया केस

अब इस कड़ी में नए खेल जैसे कयाकिंग, केनोइंग, रोईंग, सेलिंग, पैरासेलिंग, पैराग्लाइडिंग इत्यादि खेल भी जुड़ने जा रहे हैं. टिहरी एडवेंचर एकेडमी लीज पर आईटीबीपी को दी जाएगी. जिसमें कई वाटर स्पोट्स के साथ-साथ लाइफ सेविंग कोर्स और पानी में राहत बचाव कार्यों की ट्रेनिंग पुलिसकर्मियों और स्थानीय युवक-युवतियों को दी जाएगी. टिहरी एडवेंचर एकेडमी की वजह से लोगों में साहसिक खेलों के प्रति रूझान बढ़ेगा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.

ईटीवी भारत से बातचीत में डीआईजी आईटीबीपी गंभीर सिंह चौहान ने बताया कि ITBP का उत्तराखंड से अटूट रिश्ता रहा है. ITBP की अधिकतर डिप्लायमेंट हिमालय क्षेत्र में है. ITBP ने स्थानीय प्रशासन को आपदा या अन्य आवश्यकता होने पर प्राथमिक तौर पर हमेशा मदद के लिए उपलब्ध रही है.

देहरादून: भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल का एक स्पेशल दल अब उत्तराखंड में एडवेंचर टूरिज्म सिखाएगा. जिसके लिए ITBP और उत्तराखंड पर्यटन विभाग के बीच टिहरी एडवेंचर स्पोर्ट्स अकादमी के हैंड ओवर के लिए एमओयू साइन किया गया है.

अनुभव और साहसिक खेलों में ख्याति को देखते हुए उतराखंड सरकार द्वारा ITBP के साथ साहसिक खेलों को लेकर समझौता किया है. ITBP का पर्वतारोहण और स्कीइंग संस्थान औली साहसिक खेलों जैसे पर्वतारोहण, स्कीईंग, राफ्टिंग एवं रॉक क्लाइंबिंग में अपना विशिष्ट स्थान बना चुका है. राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ITBP ने साहसिक खेलों में अपना एक मुकाम बनाया है. ITBP देश की विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के पुलिसकर्मियों को खेल का प्रशिक्षण देती है.

ITBP उत्तराखंड के लोगों को सिखाएगी एडवेंचर के गुर.

ये भी पढ़ें: आरआई आलोक गुप्ता के घर हुई डकैती का मामला, विजिलेंस को ट्रांसफर किया गया केस

अब इस कड़ी में नए खेल जैसे कयाकिंग, केनोइंग, रोईंग, सेलिंग, पैरासेलिंग, पैराग्लाइडिंग इत्यादि खेल भी जुड़ने जा रहे हैं. टिहरी एडवेंचर एकेडमी लीज पर आईटीबीपी को दी जाएगी. जिसमें कई वाटर स्पोट्स के साथ-साथ लाइफ सेविंग कोर्स और पानी में राहत बचाव कार्यों की ट्रेनिंग पुलिसकर्मियों और स्थानीय युवक-युवतियों को दी जाएगी. टिहरी एडवेंचर एकेडमी की वजह से लोगों में साहसिक खेलों के प्रति रूझान बढ़ेगा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.

ईटीवी भारत से बातचीत में डीआईजी आईटीबीपी गंभीर सिंह चौहान ने बताया कि ITBP का उत्तराखंड से अटूट रिश्ता रहा है. ITBP की अधिकतर डिप्लायमेंट हिमालय क्षेत्र में है. ITBP ने स्थानीय प्रशासन को आपदा या अन्य आवश्यकता होने पर प्राथमिक तौर पर हमेशा मदद के लिए उपलब्ध रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.