ETV Bharat / state

लॉकडाउन के दूसरे चरण में ITBP के जवान भी तैनात - कोरोना संक्रमण

देहरादून में पहले चरण का लॉकडाउन खत्म होने के बाद दूसरे चरण के पहले दिन आइटीबीपी के जवान भी मैदान में उतर आए हैं. सड़कों पर बेवजह निकलने वालों पर पुलिस अपनी कड़ी नजर बनाए हुए है.

dehradun news
लॉकडाउन में ITBP के जवान भी तैनात.
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 1:37 PM IST

देहरादून: लॉकडाउन सफल बनाने के लिए आइटीबीपी के जवान भी तैनात हो गए हैं. दूसरे चरण के लॉकडाउन के पहले दिन ही आटीबीपी के जवानों ने कमान संभाल ली. दूसरे चरण के पहले हफ्ते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सख्ती बरतने को कहा था. ऐसे में बेवजह घर से बाहर निकलने वालों पर कड़ाई होगी.

लॉकडाउन में ITBP के जवान भी तैनात.

उत्तराखंड के सभी जिलों में पैरामिलिट्री, आईटीबीपी, पुलिस की क्यूआरटी जैसे अन्य सुरक्षाबलों को भी लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए तैनात किया गया है. हालांकि लॉकडाउन के दूसरे चरण के पहले दिन राजधानी देहरादून में ढील के समय सड़कों पर पहले दिनों की अपेक्षा काफी आवाजाही देखने को मिली.

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के बीच उत्तराखंड के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत

पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों द्वारा लगातार सड़कों पर आने वालों को रोकने के बावजूद काफी लोग आवश्यक कार्यों का हवाला देते हुए सड़कों पर नजर आए. साथ ही केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्यों में दूसरे चरण के लॉकडाउन को सफल बनाने के दृष्टिगत सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं. इसी के चलते उत्तराखंड के सभी हॉटस्पॉट प्रतिबंधित क्षेत्रों में लगातार अतिरिक्त सुरक्षाबलों और ड्रोन कैमरे सहित अभिसूचना तंत्र द्वारा नजर बनाकर सख्ती बरतने के निर्देश हैं.

वहीं रुद्रपुर की तर्ज पर कर्फ्यू भी लगाया जा सकता है. कोरोना की महामारी को लेकर 3 मई 2020 तक जारी लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स ने कमर कस ली है. बेवजह बाहर निकलने वालों को सख्त हिदायत दी जा रही है.

देहरादून: लॉकडाउन सफल बनाने के लिए आइटीबीपी के जवान भी तैनात हो गए हैं. दूसरे चरण के लॉकडाउन के पहले दिन ही आटीबीपी के जवानों ने कमान संभाल ली. दूसरे चरण के पहले हफ्ते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सख्ती बरतने को कहा था. ऐसे में बेवजह घर से बाहर निकलने वालों पर कड़ाई होगी.

लॉकडाउन में ITBP के जवान भी तैनात.

उत्तराखंड के सभी जिलों में पैरामिलिट्री, आईटीबीपी, पुलिस की क्यूआरटी जैसे अन्य सुरक्षाबलों को भी लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए तैनात किया गया है. हालांकि लॉकडाउन के दूसरे चरण के पहले दिन राजधानी देहरादून में ढील के समय सड़कों पर पहले दिनों की अपेक्षा काफी आवाजाही देखने को मिली.

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के बीच उत्तराखंड के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत

पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों द्वारा लगातार सड़कों पर आने वालों को रोकने के बावजूद काफी लोग आवश्यक कार्यों का हवाला देते हुए सड़कों पर नजर आए. साथ ही केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्यों में दूसरे चरण के लॉकडाउन को सफल बनाने के दृष्टिगत सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं. इसी के चलते उत्तराखंड के सभी हॉटस्पॉट प्रतिबंधित क्षेत्रों में लगातार अतिरिक्त सुरक्षाबलों और ड्रोन कैमरे सहित अभिसूचना तंत्र द्वारा नजर बनाकर सख्ती बरतने के निर्देश हैं.

वहीं रुद्रपुर की तर्ज पर कर्फ्यू भी लगाया जा सकता है. कोरोना की महामारी को लेकर 3 मई 2020 तक जारी लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स ने कमर कस ली है. बेवजह बाहर निकलने वालों को सख्त हिदायत दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.