ETV Bharat / state

IRCTC Tour Package: उत्तराखंड घूमने का शानदार मौका, उठाएं हसीन वादियों का लुत्फ - आईआरसीटीसी टूर पैकेज

कोरोना महामारी के कारण लंबे समय लोग कहीं घूमने नहीं जा पह रहे हैं. ऐसे में यदि आप अब कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इंडियन रेलवे लेकर आया है आपके लिए उत्तराखंड की खूबसूरत वादियां घूमने का शानदार मौका. IRCTC आपके लिए लेकर आया है 'Magnificent Uttarakhand' पैकेज.

Magnificent Uttarakhand
Magnificent Uttarakhand
author img

By

Published : Aug 25, 2021, 6:13 PM IST

Updated : Aug 25, 2021, 7:21 PM IST

देहरादून: कोरोना और लॉकडाउन की वजह से पर्यटन उद्योग की कमर टूट गई है. हालांकि, अब जब कोरोना पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है और नए केसों में भी कमी देखी जा रही है, ऐसे में लोग नई जगहों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं और परिवार व दोस्तों से साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं. यदि आप भी कई शांत वादियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) आपके लिए 'उत्तराखंड' पैकेज लेकर आया है.

IRCTC कोच्चि के 'पैकेज उत्तराखंड' में हिमालय के पहाड़ों की गोद में सबसे खूबसूरत जगहों में से कुछ स्थानों पर आपको 5 रात-6 दिन ठहरने का मौका मिलेगा. हालांकि, ये विशेष पैकेज केवल कोच्चि के निवासियों के लिए उपलब्ध है.

पैकेज की जानकारी: इस पैकेज में यात्रियों को इंडिगो एयरलाइंस का इकोनॉमी क्लास का टिकट दिया जाएगा. आईआरसीटीसी ने इस टूर पैकेज के लिए इस एयरलाइन के साथ साझेदारी की है. इस पैकेज को बुक करने वाले यात्री कोच्चि से देहरादून के लिए उड़ान भरेंगे और अपने प्रवास के दौरान उन्हें राज्य के कुछ सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों पर ले जाया जाएगा. इनमें मसूरी स्थित कैंपटी फॉल, मसूरी माल रोड, देहरादून टपकेश्वर मंदिर, हरिद्वार चंडी देवी और देहरादून मोंटेसरी रॉबर्स गुफा शामिल हैं. देहरादून का पलटन बाजार, ऋषिकेश का लक्ष्मण झूला, हरिद्वार की गंगा आरती और मनसा देवी सहित अन्य कई जगह भी पैकिज में शामिल हैं. इस पैकेज में यात्री दो रात मसूरी व हरिद्वार में और एक रात ऋषिकेश में रुकेंगे.

पैकेज की कीमत: शानदार उत्तराखंड पैकेज 30,715 रुपये प्रति यात्री की कीमत पर उपलब्ध है. हालांकि, किसी भी स्मारक या पर्यटन स्थल के टिकट की लागत, व्यक्तिगत खर्च और गाइड के शुल्क जैसे खर्च यात्रियों को खुद से देने होंगे, वो पैकेज में शामिल नहीं है. पैकेज बुकिंग के लिए पहले से ही उपलब्ध है और यात्रा की तारीख 6 अक्टूबर, 2021 से शुरू होती है. इस बीच आईआरसीटीसी ने उत्तर प्रदेश के पवित्र शहरों के लिए भी इसी तरह के पैकेज पेश किए हैं, जहां यात्रियों को अयोध्या, वाराणसी और प्रयागराज जैसे शहरों के दौरे पर ले जाया जाएगा.

देहरादून: कोरोना और लॉकडाउन की वजह से पर्यटन उद्योग की कमर टूट गई है. हालांकि, अब जब कोरोना पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है और नए केसों में भी कमी देखी जा रही है, ऐसे में लोग नई जगहों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं और परिवार व दोस्तों से साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं. यदि आप भी कई शांत वादियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) आपके लिए 'उत्तराखंड' पैकेज लेकर आया है.

IRCTC कोच्चि के 'पैकेज उत्तराखंड' में हिमालय के पहाड़ों की गोद में सबसे खूबसूरत जगहों में से कुछ स्थानों पर आपको 5 रात-6 दिन ठहरने का मौका मिलेगा. हालांकि, ये विशेष पैकेज केवल कोच्चि के निवासियों के लिए उपलब्ध है.

पैकेज की जानकारी: इस पैकेज में यात्रियों को इंडिगो एयरलाइंस का इकोनॉमी क्लास का टिकट दिया जाएगा. आईआरसीटीसी ने इस टूर पैकेज के लिए इस एयरलाइन के साथ साझेदारी की है. इस पैकेज को बुक करने वाले यात्री कोच्चि से देहरादून के लिए उड़ान भरेंगे और अपने प्रवास के दौरान उन्हें राज्य के कुछ सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों पर ले जाया जाएगा. इनमें मसूरी स्थित कैंपटी फॉल, मसूरी माल रोड, देहरादून टपकेश्वर मंदिर, हरिद्वार चंडी देवी और देहरादून मोंटेसरी रॉबर्स गुफा शामिल हैं. देहरादून का पलटन बाजार, ऋषिकेश का लक्ष्मण झूला, हरिद्वार की गंगा आरती और मनसा देवी सहित अन्य कई जगह भी पैकिज में शामिल हैं. इस पैकेज में यात्री दो रात मसूरी व हरिद्वार में और एक रात ऋषिकेश में रुकेंगे.

पैकेज की कीमत: शानदार उत्तराखंड पैकेज 30,715 रुपये प्रति यात्री की कीमत पर उपलब्ध है. हालांकि, किसी भी स्मारक या पर्यटन स्थल के टिकट की लागत, व्यक्तिगत खर्च और गाइड के शुल्क जैसे खर्च यात्रियों को खुद से देने होंगे, वो पैकेज में शामिल नहीं है. पैकेज बुकिंग के लिए पहले से ही उपलब्ध है और यात्रा की तारीख 6 अक्टूबर, 2021 से शुरू होती है. इस बीच आईआरसीटीसी ने उत्तर प्रदेश के पवित्र शहरों के लिए भी इसी तरह के पैकेज पेश किए हैं, जहां यात्रियों को अयोध्या, वाराणसी और प्रयागराज जैसे शहरों के दौरे पर ले जाया जाएगा.

Last Updated : Aug 25, 2021, 7:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.