ETV Bharat / state

सिलिंडर डिलिवरी ब्वॉयज को मिला आईओसी का साथ

author img

By

Published : Apr 15, 2020, 12:25 PM IST

कोरोना महामारी के बीच ग्राहकों के घरों तक गैस सिलिंडरों की डिलिवरी करने वाले डिलिवरी ब्वॉय के लिए थोड़ी राहत भरी खबर है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी ) ने ऐलान किया है कि यदि अपनी सेवाएं देते हुए कोई भी गैस सिलिंडर डिलिवरी ब्वॉय कोरोना संक्रमण का शिकार होता है और उसकी मौत हो जाती है, तो आईओसी उसके परिजनों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी.

corona warriors dehradun updates, कोरोना लॉकडाउन में गैस डिलिवरी न्यूज
गैस सिलेंडरों की डिलिवरी करने वालों के लिए राहत की खबर.

देहरादून: देश में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच ऐसे कई कोरोना वॉरियर्स हैं जिन पर अब तक किसी का ध्यान नहीं गया है. इन्हीं में से एक हैं कोरोना महामारी के बीच ग्राहकों के घरों तक गैस सिलिंडरों की डिलिवरी करने वाले डिलिवरी ब्वॉय. ये लोग अपनी जान की परवाह किए बगैर लगातार लोगों के घरों तक गैस सिलेंडर पहुंचाने के कार्य में जुटे हुए हैं.

बता दें कि आईओसी ( इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ) ने ऐसे सभी डिलिवरी ब्वॉय को कोरोना वॉरियर्स की श्रेणी में रखा है. सभी डिलिवरी ब्वॉयज के लिए एक बड़ी राहत का ऐलान किया है. यदि अपनी सेवाएं देते हुए कोई भी गैस सिलिंडर डिलिवरी ब्वॉय कोरोना संक्रमण का शिकार होता है और उसकी मौत हो जाती है, तो उसके परिजनों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. वहीं उत्तराखंड एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चमन लाल ने इस फैसले पर आईओसी का आभार प्रकट किया है.

यह भी पढ़ें-विधायक चीमा की पान मसाला, गुटखा और च्युइंगम बैन करने की मांग

ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसे हजारों डिलिवरी ब्वॉयज हैं जो कोरोना महामारी के बीच भी निरंतर अपनी सेवाएं देने में जुटे हुए हैं. हालांकि उन्होंने प्रदेश सरकार से भी इन सभी के लिए राहत मांगी थी, लेकिन प्रदेश स्तर पर कोई राहत नहीं दी गई .

देहरादून: देश में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच ऐसे कई कोरोना वॉरियर्स हैं जिन पर अब तक किसी का ध्यान नहीं गया है. इन्हीं में से एक हैं कोरोना महामारी के बीच ग्राहकों के घरों तक गैस सिलिंडरों की डिलिवरी करने वाले डिलिवरी ब्वॉय. ये लोग अपनी जान की परवाह किए बगैर लगातार लोगों के घरों तक गैस सिलेंडर पहुंचाने के कार्य में जुटे हुए हैं.

बता दें कि आईओसी ( इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ) ने ऐसे सभी डिलिवरी ब्वॉय को कोरोना वॉरियर्स की श्रेणी में रखा है. सभी डिलिवरी ब्वॉयज के लिए एक बड़ी राहत का ऐलान किया है. यदि अपनी सेवाएं देते हुए कोई भी गैस सिलिंडर डिलिवरी ब्वॉय कोरोना संक्रमण का शिकार होता है और उसकी मौत हो जाती है, तो उसके परिजनों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. वहीं उत्तराखंड एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चमन लाल ने इस फैसले पर आईओसी का आभार प्रकट किया है.

यह भी पढ़ें-विधायक चीमा की पान मसाला, गुटखा और च्युइंगम बैन करने की मांग

ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसे हजारों डिलिवरी ब्वॉयज हैं जो कोरोना महामारी के बीच भी निरंतर अपनी सेवाएं देने में जुटे हुए हैं. हालांकि उन्होंने प्रदेश सरकार से भी इन सभी के लिए राहत मांगी थी, लेकिन प्रदेश स्तर पर कोई राहत नहीं दी गई .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.