ETV Bharat / state

MLA महेश नेगी दुष्कर्म मामला: घटनास्थलों पर जाकर सबूत जुटा रही जांच टीम

author img

By

Published : Sep 25, 2020, 5:45 PM IST

Updated : Sep 25, 2020, 6:18 PM IST

बीजेपी विधायक यौन उत्पीड़न मामले में पुलिस की टीम तेजी से जांच कर रही है. जांच टीम अब दुष्कर्म घटनास्थल पर जाकर साक्ष्य एकत्र करने में जुट गई है.

investigation-team-go-to-the-scene-to-gather-evidence-in-mla-mahesh-negi-rape-case
MLA महेश नेगी दुष्कर्म मामला

देहरादून: बीजेपी विधायक महेश नेगी से जुड़े यौन उत्पीड़न मामले में पीड़िता के आरोप के आधार पर अब शुक्रवार से एसआईएस टीम द्वारा सबूत जुटाने को कार्रवाई तेज कर दी है. इससे पहले कोर्ट में पीड़िता के 164 के बयान दर्ज किये गये. अब महिला द्वारा बताए गये दुष्कर्म घटनास्थलों पर जाकर एसआईएस जांच टीम साक्ष्य एकत्र कर रही है. ऐसे में अगर यौन उत्पीड़न से जुड़े साक्ष्य सबूत सामने आते हैं तो आने वाले दिनों में आरोपी विधायक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

MLA महेश नेगी दुष्कर्म मामला
जांच अधिकारी अस्वस्थ होने के कारण ब्लैकमेल मामले की जांच रुकी
वहीं, दूसरी तरफ आरोपित महिला द्वारा विधायक को ब्लैकमेल करने वाले मामले की जांच फिलहाल कुछ दिनों के लिए रुकी हुई है. इसका कारण ब्लैकमेल केस से जुड़े जांच अधिकारी डिप्टी एसपी अनुज कुमार के खराब स्वास्थ्य को बताया जा रहा है. हालांकि, ब्लैकमेल मामले में काफी हद तक जांच टीम अपनी ओर से सबूत और साक्ष्य को एकत्र कर आरोपित लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है. ऐसे में जल्द ही जांच टीम ब्लैकमेल मामले को लेकर चार्जशीट तैयार कर सकती है.
निष्पक्ष और पारदर्शिता से जांच मुकम्मल हो : डीआईजी

वहीं, ब्लैकमेल और दुष्कर्म मामले को लेकर देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी का कहना है कि इस प्रकरण में दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर दो मुकदमे दर्ज हैं. ऐसे में ब्लैकमेल वाले मामले की जांच फिलहाल कुछ दिनों से रुकी हुई है. वहीं, दुष्कर्म मामले में एसआईएस जांच टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर विधिवत तरीके से परीक्षण कर साक्ष्य व तथ्यों को एकत्र करने का कार्य शुरू किया गया है.

पढ़ें- बीजेपी विधायक दुष्कर्म-ब्लैकमेल मामला: गवाहों का पॉलीग्राफ टेस्ट करा सकती है पुलिस

डीआईजी ने कहा कि उनका फोकस सिर्फ इस बात पर है कि दोनों ही मामले में निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से जांच पड़ताल हो. साथ ही समय से मामले की विवेचना पूरी की जाए ताकि पूरे प्रकरण की वास्तविकता सबके सामने आ सके.

देहरादून: बीजेपी विधायक महेश नेगी से जुड़े यौन उत्पीड़न मामले में पीड़िता के आरोप के आधार पर अब शुक्रवार से एसआईएस टीम द्वारा सबूत जुटाने को कार्रवाई तेज कर दी है. इससे पहले कोर्ट में पीड़िता के 164 के बयान दर्ज किये गये. अब महिला द्वारा बताए गये दुष्कर्म घटनास्थलों पर जाकर एसआईएस जांच टीम साक्ष्य एकत्र कर रही है. ऐसे में अगर यौन उत्पीड़न से जुड़े साक्ष्य सबूत सामने आते हैं तो आने वाले दिनों में आरोपी विधायक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

MLA महेश नेगी दुष्कर्म मामला
जांच अधिकारी अस्वस्थ होने के कारण ब्लैकमेल मामले की जांच रुकी
वहीं, दूसरी तरफ आरोपित महिला द्वारा विधायक को ब्लैकमेल करने वाले मामले की जांच फिलहाल कुछ दिनों के लिए रुकी हुई है. इसका कारण ब्लैकमेल केस से जुड़े जांच अधिकारी डिप्टी एसपी अनुज कुमार के खराब स्वास्थ्य को बताया जा रहा है. हालांकि, ब्लैकमेल मामले में काफी हद तक जांच टीम अपनी ओर से सबूत और साक्ष्य को एकत्र कर आरोपित लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है. ऐसे में जल्द ही जांच टीम ब्लैकमेल मामले को लेकर चार्जशीट तैयार कर सकती है.
निष्पक्ष और पारदर्शिता से जांच मुकम्मल हो : डीआईजी

वहीं, ब्लैकमेल और दुष्कर्म मामले को लेकर देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी का कहना है कि इस प्रकरण में दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर दो मुकदमे दर्ज हैं. ऐसे में ब्लैकमेल वाले मामले की जांच फिलहाल कुछ दिनों से रुकी हुई है. वहीं, दुष्कर्म मामले में एसआईएस जांच टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर विधिवत तरीके से परीक्षण कर साक्ष्य व तथ्यों को एकत्र करने का कार्य शुरू किया गया है.

पढ़ें- बीजेपी विधायक दुष्कर्म-ब्लैकमेल मामला: गवाहों का पॉलीग्राफ टेस्ट करा सकती है पुलिस

डीआईजी ने कहा कि उनका फोकस सिर्फ इस बात पर है कि दोनों ही मामले में निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से जांच पड़ताल हो. साथ ही समय से मामले की विवेचना पूरी की जाए ताकि पूरे प्रकरण की वास्तविकता सबके सामने आ सके.

Last Updated : Sep 25, 2020, 6:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.