देहरादून: उत्तराखंड के ऊर्जा निगम में एक तरफ कर्मचारियों की हड़ताल से हंगामा मचा था, तो दूसरी तरफ यूपीसीएल और पिटकुल के प्रबंध निदेशक पद के लिए इंटरव्यू की तैयारी की जा रही थी. बता दें कि इस पद पर फिलहाल आईएएस दीपक रावत नियुक्त हैं, लेकिन यहां पर स्थायी प्रबंध निदेशक को लाने के लिए प्रॉसेस शुरू किया गया है.
उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड और पिटकुल के प्रबंध निदेशक के तौर पर आईएएस दीपक रावत की तैनाती शुरू से ही असमंजस में रही है. खास बात ये है कि अब एक बार फिर दीपक रावत प्रबंध निदेशक बने रहेंगे इस पर सवाल उठ खड़ा हुआ है. ऐसा इसलिए क्योंकि ऊर्जा निगम में यूपीसीएल और पिटकुल के प्रबंध निदेशक के लिए इंटरव्यू हुए.
ये भी पढ़ें: PM मोदी के उत्तराखंड दौरे पर BJP प्रफुल्लित, कांग्रेस बोली- उनका आना राज्य के लिए फायदेमंद नहीं
आपको बता दें कि प्रबंध निदेशक के लिए बनाई गई नियमावली के अनुसार फिलहाल आईएएस दीपक रावत इस पद पर प्रभारी के तौर पर तैनात हैं, जबकि नियम के तहत इन दोनों ही निगमों में किसी इंजीनियर की तैनाती हो सकती है, इसलिए अब इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू हुई है, जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही किसी इंजीनियर को प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी मिल सकती है.
इस मामले में ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत कहते हैं कि वो खुद भी नियमित एमडी नियुक्त करने के पक्ष में हैं, और इसके लिए फिलहाल प्रक्रिया को शुरू किया गया है. वैसे आपको बता दें कि पिटकुल के निदेशक एचआर पीसी ध्यानी को भी यूपीसीएल में निदेशक एचआर के लिए इंटरव्यू के बाद तैनात किया जा सकता है जबकि यदि प्रक्रिया को गंभीरता से आगे बढ़ाया गया तो स्थायी प्रबंध निदेशक भी यूपीसीएल और पिटकुल को मिल सकता है.