ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश के निकट मुनिकी रेती स्थित गंगा तट पर चल रहे सात दिवसीय इंटरनेशनल योग फेस्टिवल का आज समापन हो गया. इस दौरान उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम का समापन करने पहुंची. उनके साथ कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी मौजूद रहे.
राज्यपाल ने योग के माध्यम से पूरी दुनिया को जोड़ने की बात कही. उन्होंने कहा कि योग की क्रियाओं से ही कोरोना को मात दी है. इसलिए वह चाहती हैं कि योग करके प्रत्येक व्यक्ति निरोगी बने. इस मौके पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने लोगों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास करने का दावा किया.
पढ़ें- जूना अखाड़े की पेशवाई के लिए संत तैयार, किन्नरों ने किया सोलह श्रृंगार
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भी इस बात को माना कि मुनी की रेती देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व की योग राजधानी है, इसलिए यहां विदेशों के योग साधक भी योग सीखने पहुंचते हैं. हालांकि, इस साल कोविड-19 के चलते दूसरों देशों के साधक यहां नहीं पहुंचे. लेकिन ऑनलाइन के माध्यम से योग को प्रचार प्रसार करने का पूरा प्रयास गढ़वाल मंडल विकास निगम और पर्यटन विभाग ने किया है.
पढ़ें- किन्नर अखाड़ा प्रमुख बोलीं- इस बार कुंभ में होगा बेहद खास, दिखेगी अनूठी मिसाल
बता दें कि 7 दिन तक चलने वाले इंटरनेशनल योगा फेस्टिवल पर सरकार ने एक करोड़ रुपए खर्च किए हैं. इस दौरान योग साधकों को उत्तराखंड के पौष्टिक और इम्युनिटी बढ़ाने वाले पौष्टिक आहार भी परोसे गये. योग फेस्टिवल के समापन पर योग साधकों ने योगाचार्य और पौष्टिक आहार की जमकर तारीफ की है.