टिहरी/गदरपुर/काशीपुर/रुड़की/अल्मोड़ा: अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नई टिहरी में बाल विकास विभाग के तत्वाधान में बहुद्देशीय भवन में आयोजित कार्यक्रम का डीएम इवा श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. इस मौक पर डीएम इवा ने कहा कि महिलाओं के बिना समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है. एसएसपी तृप्ति भट्ट ने कहा कि महिलाओं को सम्मान समाज में जरूरी है. सम्मान के लिए महिलाओं को निरंतर अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने की भी आवश्यकता है.
महिलाओं को लेकर आयोजित कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विकासखंडों से आई आंगनबाड़ी वर्करों ने अपने-अपने क्षेत्रीय परिधानों में रैंप वॉक किया. इस रैंप वाक में जाखणीधार की कृष्णा नौटियाल ने प्रथम, हिंडोलाखाल की दीपमाला भट्ट ने द्वितीय व प्रतापनगर की कविता महर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम में 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के तहत उन दंपत्तियों को जिलाधिकारी ने स्मृति चिह्न भेंट किया, जिनके जिनके घर का चिराग दो-दो बेटियां हैं.
सभी क्षेत्रों में महिलाओं का योगदान- प्रो. एए बौड़ाई
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर परिसर निदेशक प्रो. एए बौड़ाई ने अपनी शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज महिलाएं प्रशासनिक, आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक सभी क्षेत्रों में अपना योगदान दे रही हैं. शायद ही ऐसा कोई क्षेत्र हो जिसमें महिलाओं की सहभागिता न हो. उन्होंने कहा कि अब सेना में भी महिलाएँ सीमाओं पर तैनात होकर वीरांगनाओं के रूप में स्वयं को स्थापित कर चुकी हैं.
विकासनगर में महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
एकीकृत आजीविका परियोजना ग्रामीण विकास विभाग समिति द्वारा विकासनगर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान उपस्थित रहीं. कार्यक्रम में चकराता ब्लॉक व कालसी ब्लॉक के स्वयं सहायता समूह के लगभग 160 महिलाएं उपस्थित रही, जिसमें महिला समूह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
गदरपुर में महिलाओं को किया सम्मानित
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर गदरपुर के दिनेशपुर में महिलाओं को सम्मानित किया गया. कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री ममता हालदार ने अपने निजी कार्यालय में महिला सम्मान समारोह का कार्यक्रम कर महिला को सम्मानित किया. इस मौके पर सभी वक्ताओं ने महिलाओं के प्रति अपने-अपने विचार रखे. इस मौके पर पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन, तारक बाछाड़ और दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सैकड़ों महिलाएं मोजूद रहे.
काशीपुर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके काशीपुर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. नगर निगम काशीपुर में जहां राइजिंग फाउंडेशन के द्वारा एक स्कूटी और बाइक रैली का आयोजन किया गया. तो वहीं, कृषि विज्ञान केंद्र में महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने और उनके खानपान एवं पोषण स्तर में सुधार करने आदि विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया. वहीं, आईआईएम काशीपुर में भी महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
काशीपुर में गोष्ठी का आयोजन
काशीपुर में बाजपुर रोड स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में 'कृषि में महिलाओं के नेतृत्व उद्यमिता, विकास, लैंगिक भेदभाव और सशक्तिकरण' नामक विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी में उक्त विषयों के बारे में वर्चुअल माध्यम से दिखाया गया. इस मौके पर पंतनगर विश्व विद्यालय के निदेशक प्रसार शिक्षा अनिल कुमार शर्मा ने जहां महिलाओं को जागरूक कर उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की. तो वहीं. महिलाओं की सहनशीलता, समाज में उनके योगदान की प्रशंसा की और महिलाओं को समय प्रबंधन पर मार्गदर्शित किया.
खटीमा के लाल कोठी में कार्यक्रम
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर खटीमा के लाल कोठी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में स्थानीय महिलाओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला सशक्तिकरण व महिला समाज को आगे लाने हेतु कई सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश मंत्री भुवन कापड़ी ने महिलाओं के उत्थान हेतु जा ईमानदारी से कार्य करने की बात कही. वहीं समाज में आशा कार्यकर्ती या महिला समूह को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने हेतु राज्य सरकार द्वारा इनके उत्थान हेतु योजनाओं को सही तरीके से धरातल पर उतारने की भी बात कही.
अल्मोड़ा में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति का धरना
महिला अधिकारों की रक्षा के लिए व राजनीतिक आर्थिक, सामाजिक समानता को लेकर अल्मोड़ा में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर गांधी पार्क में धरना दिया, जिसके बाद नगर में जलूस निकाला. इस दौरान बढ़ती महंगाई को लेकर भी महिलाओ ने विरोध जताया. भारतीय जनवादी महिला समिति की राज्य अध्यक्ष सुनीता पांडे ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण आज तेजी से बढ़ती महंगाई की मार ने गरीब और मध्यम वर्ग की महिलाओं को घर चलाना मुश्किल हो गया है.
वहीं, महिला हिंसा की वीभत्स घटनाओं ने महिला असुरक्षा को बढ़ा दिया है. उत्तराखंड राज्य में भी दिनों दिन बढ़ती बलात्कार, छेड़छाड़, दहेज, हत्या, घरेलू हिंसाएं चिंताजनक है. कानून और व्यवस्था के नाम पर संविधान और लोकतंत्र पर जबरदस्त हमले हो रहे हैं. संविधान व संविधान प्रदत्त अधिकारों की मांगों को भी तानाशाही फरमानों से कुचला जा रहा है.
रुड़की के नेहरू स्टेडियम में आशा सम्मेलन में महिलाओं को सम्मान
रुड़की में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नेहरू स्टेडियम में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आशा सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने शिरकत की. इस दौरान रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामी बंसल, नगर आयुक्त नूपुर वर्मा, सीएमएस संजय कंसल आदि मौजूद रहे. कार्यक्रम में कोरोना काल के दौरान अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं देने वाली आशाओं को सम्मानित किया गया. इस दौरान नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा आज की नारी ने हर क्षेत्र में अपनी योग्यता साबित की है और वह अपने काम के प्रति सजग है.
ऋषिकेश में सुबोध उनियाल ने कार्यक्रम में लिया हिस्सा
ऋषिकेश में भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को बड़े धूमधाम से मनाया गया. कई स्थानों पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसी कड़ी में ढालवाला स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे सुबोध उनियाल ने महिलाओं को हर परिवार के रीढ़ की हड्डी बताया.
मसूरी में महिलाओं को किया गया सम्मानित
मसूरी में भी बीजेपी मसूरी मंडल की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मसूरी विधायक गणेश जोशी मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा ऋतु भूषण खंडूरी ने दीप प्रज्वलित कर किया.
मसूरी में गोष्ठी का आयोजन
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महात्मा योगेश्वर सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज मसूरी में मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया. अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित मातृ सम्मान कार्यक्रम में छावनी परिषद की पूर्व सभासद एवम शिक्षाविद कमल शर्मा ने उपस्थित बहनों को कहा कि अपने बच्चों को किस प्रकार से संस्कारों में रखा जाए जिससे वह एक अच्छे विद्यार्थी व नागरिक बन सकें. कार्यक्रम में उपस्थित प्रसिद्ध लेखिका निधि बहुगुणा ने कहा कि महिलाओं को आज आत्मनिर्भर बनना चाहिए.
रुड़की में विधायक कुंवर प्रणव ने किया महिलाओं को सम्मानित
रुड़की में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर खानपुर से भाजपा विधायक कुंवर प्रवण सिंह चैंपियन ने रुड़की स्थित अपने कैम्प कार्यालय पर महिला सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति पेश की गई. इस दौरान कोरोना काल मे अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के अंत मे लोकगीत पर विधायक कुंवर प्रणव सिंह भी अपने आपको नहीं रोक पाए और पत्नी संग खूब जमकर झूमे.
दून मेडिकल कॉलेज में कार्यक्रम
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित किये गए. वहीं, स्वास्थ्य विभाग भी पीछे नहीं रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने दून मेडिकल कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डीजी हेल्थ डॉक्टर तृप्ति बहुगुणा, पूर्व डीजी हेल्थ अमिता उप्रेती और दून मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य सहित डॉक्टरों ने शिरकत की थी. कार्यक्रम में महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए नाट्य कार्यक्रम आयोजित हुए. साथ ही डीजी हेल्थ और पूर्व डीजी हेल्थ ने अपने विचार रखें. इस दौरान डीजी हेल्थ ने कहा कि पहले समय मे महिलाओं ने काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है लेकिन आज लोग इस बात को समझ भी रहे है और समाज भी समझ रहा है, साथ ही समाज मे बदलाव भी आ रहा है.
रुद्रप्रयाग में 85 महिलाओं को किया सम्मानित
रुद्रप्रयाग में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास की ओर से जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा, स्वास्थ्य, साहित्य, सामाजिक आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 85 महिलाओं को भी सम्मानित किया गया. इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने कहा कि साल 1921 से हर वर्ष इंटरनेशनल वूमेन्स डे मनाया जाता है. इस वर्ष यूनाइटेड नेशंस द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का थीम वूमेन इन लीडरशिप एचिविंग ऐन इक्वल फ्यूचर इन ऐ कोविड-19 वर्ल्ड घोषित किया गया है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर इस थीम के जरिए कोरोना वायरस महामारी के दौरान स्वास्थ्य देखभाल श्रमिकों के रूप में विश्व भर में महिलाओं के योगदान को रेखांकित करती है. जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर ने कहा कि महिलाएं पुरुषों से अधिक मजबूत होती हैं. उनका हर स्थान पर सम्मान किया जाना चाहिए. उन्होंने महिलाओं से किसी भी तरह के शोषण को सहन न करने का आह्वान किया.
महिलाओं को शॉल उढ़ाकर किया सम्मानित
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर बेरीनाग और गंगोलीहाट क्षेत्र विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन हुआ. बेरीनाग विकास खंड में ब्लॉक प्रमुख विनिता बाफिला ने विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली महिलाओं को शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया गया. पिछले दिनों थल की स्वेता वर्मा की मां कमला वर्मा को सम्मानित किया गया. इस मौके पर पर ब्लॉक प्रमुख विनिता बाफिला ने कहा आज समाज के हर क्षेत्र महिलाओं को सम्मान दिया जा रहा है. महिलाओं को अपने अधिकार के लिए आगे आना चाहिए.
काशीपुर में महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा
काशीपुर में रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला मैदान में सोमवार से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का कथा वाचन प्रारंभ हो गया. इससे पहले नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा प्रकाश सीड्स परिषद भारत स्वाभिमान केंद्र से आरंभ होकर नगर में विभिन्न स्थानों से होती हुई रामलीला मैदान कथा स्थल तक पहुंची. कलश यात्रा में पीले वस्त्र धारण किए महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थीं.