ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2020: ईटीवी भारत संवाददाता को मिला 'उमा' शक्ति सम्मान

विश्वभर में महिलाओं के सम्मान में महिला दिवस मनाया जा रहा है. इसी को लेकर रविवार को देहरादून में उत्तरांचल महिला एसोसिएशन की ओर से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

image.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2020.
author img

By

Published : Mar 8, 2020, 4:45 PM IST

Updated : Mar 8, 2020, 5:14 PM IST

देहरादून: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर उत्तरांचल महिला एसोसिएशन (उमा) की ओर से विशेष सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत ने शिरकत की. जिसमें विभिन्न कार्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 12 महिलाओं को उमा शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया. जिसमें पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए ईटीवी भारत की संवाददाता प्रगति पचौली को भी इस सम्मान से नवाजा गया.

पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: द्रोणाचार्य बन हंसा ने तराशे कई 'अर्जुन', एशियन गेम्स में मनवाया लोहा

बता दें कि विश्वभर में महिलाओं के सम्मान में महिला दिवस मनाया जा रहा है. शनिवार को देहरादून में उत्तरांचल महिला एसोसिएशन की ओर से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें देहरादून की महिलाओं और बेटियों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया.

उत्तरांचल महिला एसोसिएशन की स्थापना साल 2003 में हुई थी. अपने 18 सालों के इस सफर में यह संस्था लगातार महिलाओं के उत्थान के साथ ही महिलाओं के हकों की लड़ाई लड़ती आ रही हैं. वहीं, उत्तरांचल महिला एसोसिएशन के अध्यक्ष साधना शर्मा ने महिलाओं के साथ समाज में सालों से होते आ रहे भेदभाव पर प्रकाश डाला. साथ ही घरेलू हिंसा के खिलाफ महिलाओं को डट कर अपनी लड़ाई लड़ने का संदेश दिया.

देहरादून: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर उत्तरांचल महिला एसोसिएशन (उमा) की ओर से विशेष सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत ने शिरकत की. जिसमें विभिन्न कार्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 12 महिलाओं को उमा शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया. जिसमें पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए ईटीवी भारत की संवाददाता प्रगति पचौली को भी इस सम्मान से नवाजा गया.

पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: द्रोणाचार्य बन हंसा ने तराशे कई 'अर्जुन', एशियन गेम्स में मनवाया लोहा

बता दें कि विश्वभर में महिलाओं के सम्मान में महिला दिवस मनाया जा रहा है. शनिवार को देहरादून में उत्तरांचल महिला एसोसिएशन की ओर से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें देहरादून की महिलाओं और बेटियों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया.

उत्तरांचल महिला एसोसिएशन की स्थापना साल 2003 में हुई थी. अपने 18 सालों के इस सफर में यह संस्था लगातार महिलाओं के उत्थान के साथ ही महिलाओं के हकों की लड़ाई लड़ती आ रही हैं. वहीं, उत्तरांचल महिला एसोसिएशन के अध्यक्ष साधना शर्मा ने महिलाओं के साथ समाज में सालों से होते आ रहे भेदभाव पर प्रकाश डाला. साथ ही घरेलू हिंसा के खिलाफ महिलाओं को डट कर अपनी लड़ाई लड़ने का संदेश दिया.

Last Updated : Mar 8, 2020, 5:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.