ETV Bharat / state

देहरादून: सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस पर एएनएम और सीएचओ सम्मानित - two day health awareness camp

सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस पर एएनएम और सीएचओ को सम्मानित किया गया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत (Health Minister Dhan Singh Rawat) ने कहा प्रदेश में सीएचओ, एएनएम एवं नर्सिंग स्टॉफ के सभी रिक्त पदों को तीन माह के भीतर भर दिया जाएगा. धन सिंह रावत (Health Minister Dhan Singh Rawat) ने बताया जनवरी के प्रथम सप्ताह में दो दिवसीय स्वास्थ्य चिंतन शिविर (two day health awareness camp) का आयोजन किया जायेगा.

Etv Bharat
देहरादून में International Universal Health Coverage Day आयोजित
author img

By

Published : Dec 12, 2022, 8:45 PM IST

देहरादून: अंतरराष्ट्रीय सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस (International Universal Health Coverage Day) के अवसर पर एनएचएम उत्तराखंड के तत्वाधान में आईटीडीए सभागार देहरादून में कार्यक्रम अयोजित किया. कार्यक्रम के दौरान एएनएम और सीएचओ को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना सरकार की प्राथमिकताओं की बात कही.

देहरादून में International Universal Health Coverage Day आयोजित

इस दौरान धन सिंह रावत ने कहा विभाग में एएनएम और नर्सिंग स्टॉफ के रिक्त पदों को तीन माह के भीतर भर दिया जायेगा. उन्होने कहा आज समूचे विश्व में स्वास्थ्य कवरेज को लेकर चिंतन चल रहा है. इसी परिलक्ष्य को लेकर भारत सरकार भी पूरे देश में आम लोगों तक बेहत्तर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिये लगातार प्रयासरत है. जिसके तहत विगत 10 एवं 11 दिसंबर को स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें देशभर के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ ही 900 से अधिक सीएचओ ने प्रतिभाग किया.

पढे़ं-उत्तराखंड में एक बार फिर मजार को लेकर मचा बवाल, जानें पूरा माजरा

इसी क्रम में आज उत्तराखंड सहित विश्व भर में अंतर्राष्ट्रीय सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस मनाया जा रहा है. जिसका मुख्य उद्देश्य सूबे के गरीब, असहाय, वंचित और अंतिम छोर पर बसे प्रत्येक व्यक्ति तक बेहत्तर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना है. डॉ रावत ने कहा इस कार्य को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में तैनात आशा बहनें, सीएचओ, एएनएम बेहतर ढंग से कर सकते हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा सीएचओ, एएनएम व नर्सिंग स्टॉफ के सभी रिक्त पदों को तीन माह के भीतर भर दिया जायेगा.

पढे़ं- हरिद्वार: BSNL बिल्डिंग में सफाई के दौरान मिला नरकंकाल, कर्मचारियों के उड़े होश

विभागीय मंत्री ने कहा आगामी 10 जनवरी 2023 तक वह स्वयं विभागीय अधिकारियों सचिव स्वास्थ्य, महानिदेशक स्वास्थ्य, निदेशक एनएचएम तथा सीईओ राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के साथ प्रत्येक जनपद में जाकर स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करेंगे. जिसके अंतर्गत मेडिकल कॉलेजों, चिकित्सा इकाईयों, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों, आयुष्मान भारत योजना, एनएचएम की योजनाएं आदि की समीक्षा करेंगे.

इसके अलावा चिकित्सकों, नर्सिंग स्टॉफ, एएनएम एवं अन्य कार्मिकों की समस्याएं भी सुनेंगे. डॉ रावत ने बताया जनवरी प्रथम सप्ताह में दो दिवसीय स्वास्थ्य चिंतन शिविर का आयोजन किया जायेगा. जिसमें देश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव सहित एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सक और अन्य विभागीय अधिकारी प्रतिभाग करेंगे.

पढे़ं- उत्तराखंड में बाघ और हाथियों से भी घातक सांप, गुलदार के बाद सबसे ज्यादा बन रहा लोगों की मौत की वजह

वहीं, प्रभारी सचिव स्वास्थ्य एवं मिशन निदेशक डॉ आर राजेश कुमार ने कहा सूबे में टेली मेडिसिन सेवा बेहतर कार्य कर रही है. जिसका लाभ ग्रामीण क्षेत्र के हजारों लोगों को मिल रहा है. उन्होंने कहा इस सेवा को मेडिकल कॉलेजों के विशेषज्ञ चिकित्सकों से जोड़ते हुए और प्रभावी बनाया जायेगा.

देहरादून: अंतरराष्ट्रीय सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस (International Universal Health Coverage Day) के अवसर पर एनएचएम उत्तराखंड के तत्वाधान में आईटीडीए सभागार देहरादून में कार्यक्रम अयोजित किया. कार्यक्रम के दौरान एएनएम और सीएचओ को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना सरकार की प्राथमिकताओं की बात कही.

देहरादून में International Universal Health Coverage Day आयोजित

इस दौरान धन सिंह रावत ने कहा विभाग में एएनएम और नर्सिंग स्टॉफ के रिक्त पदों को तीन माह के भीतर भर दिया जायेगा. उन्होने कहा आज समूचे विश्व में स्वास्थ्य कवरेज को लेकर चिंतन चल रहा है. इसी परिलक्ष्य को लेकर भारत सरकार भी पूरे देश में आम लोगों तक बेहत्तर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिये लगातार प्रयासरत है. जिसके तहत विगत 10 एवं 11 दिसंबर को स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें देशभर के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ ही 900 से अधिक सीएचओ ने प्रतिभाग किया.

पढे़ं-उत्तराखंड में एक बार फिर मजार को लेकर मचा बवाल, जानें पूरा माजरा

इसी क्रम में आज उत्तराखंड सहित विश्व भर में अंतर्राष्ट्रीय सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस मनाया जा रहा है. जिसका मुख्य उद्देश्य सूबे के गरीब, असहाय, वंचित और अंतिम छोर पर बसे प्रत्येक व्यक्ति तक बेहत्तर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना है. डॉ रावत ने कहा इस कार्य को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में तैनात आशा बहनें, सीएचओ, एएनएम बेहतर ढंग से कर सकते हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा सीएचओ, एएनएम व नर्सिंग स्टॉफ के सभी रिक्त पदों को तीन माह के भीतर भर दिया जायेगा.

पढे़ं- हरिद्वार: BSNL बिल्डिंग में सफाई के दौरान मिला नरकंकाल, कर्मचारियों के उड़े होश

विभागीय मंत्री ने कहा आगामी 10 जनवरी 2023 तक वह स्वयं विभागीय अधिकारियों सचिव स्वास्थ्य, महानिदेशक स्वास्थ्य, निदेशक एनएचएम तथा सीईओ राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के साथ प्रत्येक जनपद में जाकर स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करेंगे. जिसके अंतर्गत मेडिकल कॉलेजों, चिकित्सा इकाईयों, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों, आयुष्मान भारत योजना, एनएचएम की योजनाएं आदि की समीक्षा करेंगे.

इसके अलावा चिकित्सकों, नर्सिंग स्टॉफ, एएनएम एवं अन्य कार्मिकों की समस्याएं भी सुनेंगे. डॉ रावत ने बताया जनवरी प्रथम सप्ताह में दो दिवसीय स्वास्थ्य चिंतन शिविर का आयोजन किया जायेगा. जिसमें देश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव सहित एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सक और अन्य विभागीय अधिकारी प्रतिभाग करेंगे.

पढे़ं- उत्तराखंड में बाघ और हाथियों से भी घातक सांप, गुलदार के बाद सबसे ज्यादा बन रहा लोगों की मौत की वजह

वहीं, प्रभारी सचिव स्वास्थ्य एवं मिशन निदेशक डॉ आर राजेश कुमार ने कहा सूबे में टेली मेडिसिन सेवा बेहतर कार्य कर रही है. जिसका लाभ ग्रामीण क्षेत्र के हजारों लोगों को मिल रहा है. उन्होंने कहा इस सेवा को मेडिकल कॉलेजों के विशेषज्ञ चिकित्सकों से जोड़ते हुए और प्रभावी बनाया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.