देहरादूनः भारत सरकार का विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय में आगामी 5 से 8 नवंबर तक कोलकाता में अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव आयोजित करने जा रहा है. जिसमें देहरादून का भारतीय पेट्रोल संस्थान हिस्सा लेगा. शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी गई. इस दौरान देपहादून मेयर सुनील उनियाल गामा भी मौजूद रहे.
5 से 8 नवंबर 2019 तक कोलकाता में आयोजित होने वाले भारतीय अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव में IIP देहरादून के बड़े वैज्ञानिक हिस्सा लेंगे. भारतीय अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव में पेट्रोलियम संस्थान द्वारा की गई टेक्नोलॉजी, इंडस्ट्री और प्रोडक्ट को को प्रदर्शित किया जाएगा.
इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल में इन नई तकनीकियों के साथ होगा शामिल
- बायो जेट फ्यूल
- रूम टेंपरेचर बायोडीजल प्रोसेस
- पीएनजी बर्नर
- वेस्ट प्लास्टिक कन्वर्जन टू डीजल
- स्वीटनिंग टाइल्स
- इलेक्ट्रिक वाहन
- जिज्ञासा एंड स्किल डेवलपमेंट
- इको कैंपस
इस वर्ष यह कार्यक्रम 5 से 8 नवंबर 2019 तक कोलकाता में आयोजित होने जा रहा है. सीमैप की ओर से कृषि, स्वास्थ्य अनुसंधान, युवा वैज्ञानिक और आउटरीच से जुड़े सम्मेलनों में भाग लेंगे. महोत्सव में इस बार लगभग 12 हजार लोगों के आने की उम्मीद है. इस कार्यक्रम की शुरुआत साल 2015 से हुई है और इस बार यह पांचवां संस्करण है.
पढ़ेः राम मंदिर पर PM मोदी के भाई का बयान, कहा- अब विरोधी भी पक्ष में, जल्द होगा निर्माण
इस महोत्सव में देश और दुनिया के दूसरे देशों के विद्यार्थी,किसान, वैज्ञानिक हिस्सा लेते हैं. ये सभी लोग एक मंच पर आकर भारत की वैज्ञानिक और तकनीकी प्रगति पर चर्चा करते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए इस वर्ष के महोत्सव का मुख्य विषय राइजेन इंडिया यानी राष्ट्र को सशक्त बनाता अनुसंधान नवाचार और विज्ञान रखा गया है.