देहरादूनः अंतरराष्ट्रीय सनातन हिंदू परिषद ने राज्य में दस्तक दी है. इसी कड़ी में रविवार को परिषद की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक कुमार द्वारा विभिन्न जिलों से आए संगठन के कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारियां सौंपी गई.
देहरादून के प्रेस क्लब में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक कुमार की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय सनातन हिंदू परिषद की बैठक हुई. बैठक में सनातन हिंदू धर्म के प्रचार-प्रसार और धर्म रक्षा पर विस्तृत चर्चा की गई. इस दौरान राज्य के विभिन्न जिलों से आए संगठन के कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारियां सौंपी गई. संगठन की ओर से संदीप राणा को उत्तराखंड का सह प्रभारी और महेंद्र सिंह व संदीप सिंह को सह मंत्री लीगल सेल देहरादून का दायित्व सौंपा गया.
ये भी पढ़ेंः काशीपुर में देवसेना का प्रदर्शन, सशक्त भू-कानून बनाने की मांग
इसके अलावा कैलाश कुमार को टिहरी गढ़वाल का प्रभारी नियुक्त किया गया है. बैठक के बाद संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि यह धार्मिक और सोशल ऑर्गेनाइजेशन है. प्रत्येक व्यक्ति को समाज में अपना योगदान देने की आजादी प्राप्त है. उनका संगठन इसी उद्देश्य को लेकर आगे बढ़ रहा है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए कार्यकर्ताओं को संगठन की ओर से सम्मानित करते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया है. संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि भविष्य में संगठन प्रदेश के भीतर अपनी सक्रियता बढ़ाने जा रहा है. इसी कड़ी में आज युवाओं को महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया.