देहरादून: थाने में बीजेपी विधायक के सामने ही बीजेपी नेताओं की पिटाई करने वाले कोतवाली प्रभारी यशपाल बिष्ट को लेकर आखिरकार पुलिस मुख्यालय ने संज्ञान ले लिया है. इस मामले में अब इंस्पेक्टर यशपाल बिष्ट को देहरादून तलब किया गया है. हालांकि, इस मामले में कार्रवाई जांच के बाद ही की जाएगी.
भाजपाइयों को मंगलौर कोतवाली में जिस तरह से खदेड़ा गया और उनकी पिटाई की गई शायद ही भाजपा विधायक की मौजूदगी में इस तरह का प्रकरण कहीं देखने को मिला हो. बहरहाल, इससे भी बड़ी बात ये है कि मामले को लेकर पुलिस मुख्यालय ने जांच में छेड़छाड़ न होने के नाम पर मामले में विवादित यशपाल बिष्ट को रुड़की कोतवाली जैसी बड़ी जिम्मेदारी दे दी, इस पूरे प्रकरण से तो भाजपा नेताओं को लगा कि उनकी पिटाई का इनाम शायद पुलिस मुख्यालय यशपाल बिष्ट को दे रहा है.
पढ़ें- जब चेयरमैन ने चालक को कहा उल्टा लटका दूंगा, थाने तक पहुंचा कथित ऑडियो
भाजपा नेताओं के इस दर्द को जब ईटीवी भारत में अपनी कलम से लिखा तो पुलिस मुख्यालय को भी बात समझ आने लगी. शायद इसलिए अब यशपाल बिष्ट को देहरादून तलब किए जाने की खबर आ रही है. इंस्पेक्टर यशपाल बिष्ट को डीआईजी रेंज बुलाया गया है और माना जा रहा है कि अब शायद इस मामले में कोई उचित कार्रवाई हो पाएगी.
पढ़ें- BJP नेताओं को पीटने वाले कोतवाल का 'प्रमोशन', बनाए गए रुड़की प्रभारी
वैसे भाजपा नेताओं को यह महसूस हो रहा है कि पुलिस मुख्यालय अपने अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने से बच रहा है और इसलिए भाजपाइयों ने मुख्यमंत्री दरबार तक इस मामले पर गुहार लगाई थी. हालांकि अब देखना होगा कि पिटाई खाए भाजपाइयों की गुहार को मुख्यमंत्री दरबार कितना सुनता है.
ये था मामलाः बुधवार (1 सितंबर) शाम झबरेड़ा से बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल के साथ भाजपा के कुछ कार्यकर्ता ठगी के एक आरोपी को छुड़ाने मंगलौर कोतवाली पहुंचे थे. इस पर पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक हो गई थी. पुलिस ने आरोपी को छोड़ने से मना कर दिया तो भाजपा कार्यकर्ता अपने साथियों के साथ धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे. इसके बाद मंगलौर कोतवाल यशपाल बिष्ट ने बीजेपी नेताओं को बातचीत के लिए अपने कार्यालय बुलाया.
इस दौरान कोतवाल और एक भाजपा कार्यकर्ता के बीच तीखी बहस और दोनों तरफ से गाली-गलौज होती है.देखते ही देखते पुलिस भाजपा कार्यकर्ताओं की पिटाई करना शुरू कर देती है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस एक कार्यकर्ता को पीटते हुए हवालात की तरफ ले जा रही है. ये सब किस्सा झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के सामने हुआ था. वहीं, प्रभारी कोतवाली की तरफ से भी भाजपा नेता पर गलत व्यवहार के आरोप लगाए गए.