देहरादून: राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन के अपर सचिव डॉ. वी थिरुपुगल ने देश में लगातार फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश में तैयारियों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उनके साथ स्वास्थ्य, पुलिस, ट्रांसपोर्ट और आपदा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.
उत्तराखंड में कोरोना वायरस से बचाव और जागरुकता को लेकर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन के अपर सचिव डॉ. वी थिरुपुगल ने तैयारियों का जायजा लिया. उत्तराखंड सचिवालय के सभागार में हुई इस बैठक में प्रदेश के विभिन्न विभागों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया. इसमें प्रभारी सचिव आपदा प्रबंधन विभाग एसए मुरुगेशन के अलावा अलग-अलग विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड बजट सत्र 2020: 27 मार्च तक चलेगी बजट सत्र की कार्यवाही, सदन ने दी स्वीकृति
बता दें कि उत्तराखंड में इस मौसम में ज्यादातर पर्यटकों का आवागमन होता है. वहीं, चार धाम यात्रा भी जल्द शुरू होने वाली है. इसको देखते हुए कोरोना वायरस से निपटने के लिए केवल राज्य और जिला स्तर पर ही नहीं, बल्कि ब्लॉक स्तर पर भी तैयारियां मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं. केंद्र सरकार ने सख्त निर्देश दिए गए हैं कि सभी विभागों का आपस में सामंजस्य होना जरूरी है.