देहरादून: को-ऑपरेटिव बैंक स्टाफ एसोसिएशन द्वारा देहरादून जिला सहकारी बैंक में हुई दो नियुक्तियों पर लगातार भारी विरोध देखने को मिल रहा है. कर्मचारियों का आरोप है कि एक ओर सरकार प्रतिष्ठित संस्था के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया करवाने की बात कह रही है, तो वहीं बैक डोर से नियुक्ति करवाई जा रही है. जिस पर सहकारी मंत्री धन सिंह रावत ने संज्ञान लेने को बात कही है.
इस मामले पर सहकारी मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार सहकारिता बैंकों में आईबीपीएस संस्था द्वारा परीक्षा करवा रही है, जिसके बाद परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को ही बैंक में नियुक्ति दी जा रही है और जल्द ही उसके रिजल्ट हमारे सामने होंगे.
पढ़ें- 'मन की बात' सुन वाटर पार्क के विरोध में उतरे विधायक सुरेश राठौड़, दी ये दलील
इसके अलावा मंत्री धन सिंह ने देहरादून में हुई नियुक्ति के सवाल पर कहा कि सहकारिता बोर्ड को अधिकार है कि वो किसी भी वरिष्ठ कर्मी को सविंदा पर रख सकता है, जिसमें सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं होता है. बावजूद इसके अगर कोई लिखित शिकायत आती है तो उस की जांच करवाई जाएगी.