मसूरी: इनरव्हील क्लब ने गरीब कन्या की शादी का सामान उपलब्ध करवाया है. इस मौके पर इनरव्हील मंडलाध्यक्ष कांता कपूर के हाथों कन्या को शगुन भी दिया गया. बता दें, मसूरी में कुलड़ी स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में इनरव्हील मंडलाध्यक्ष कांता कपूर ने कन्या की शादी का सामान दिया.
इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष कांता कपूर ने कहा कि इनरव्हील क्लब मसूरी की अपनी विशेष सेवा कार्यों के कारण मंडल में अलग पहचान है. पहले उनके सेवा कार्यों को क्लब के माध्यम से बताया जाता था, लेकिन आज खुद आकर देखा कि एक गरीब लड़की की शादी का सामान दिया जा रहा है. यह क्लब का सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में क्लब ने बहुत अच्छा सेवा कार्य किया, जिसके लिए मसूरी क्लब के कार्यों की जितनी सराहना की जाए कम है.
उन्होंने कहा कि क्लब सेवा कार्यों के साथ पानी को बचाने, पर्यावरण संरक्षण के लिए भी कार्य कर रही है . वहीं, क्लब बच्चों को पढ़ाने के साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का कार्य भी कर रहा हैं. उन्होंने क्लब अध्यक्ष जैजैवंती कर्णवाल का विशेष आभार व्यक्त किया. साथ ही पूर्व मंडलाध्यक्ष नीरजा पांधी के क्लब के लिए किए जा रहे सहयोग की सराहना की.
पढ़ें- देव डोलियों की निकलेगी शोभा यात्रा, सांस्कृतिक विरासत की दिखेगी झलक
इस अवसर पर पूर्व मंडलाध्यक्ष नीरजा पांधी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय संस्था होने के नाते बाहर नहीं अपने शहर मसूरी व आसपास के क्षेत्र में सेवा कार्य करते हैं. मसूरी के आसपास के करीब पांच गांवों को अंगीकृत किया है. जहां वर्ष भर सेवा कार्य किया जाता है. वहीं इस वर्ष आठ लड़कियों की शादी का सामान उपलब्घ करवाया है. वहीं, गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा व उन्हें रोजगार देने का प्रयास भी किया जा रहा है. साथ ही मालरोड पर ट्रीगार्ड लगाए जा रहे हैं.