ETV Bharat / state

उत्तराखंड में यहां बसने जा रहे हैं दो नए शहर, केंद्र सरकार से मिली मंजूरी - यहां बसेगा उत्तराखंड के दूसरा नया शहर

केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में दो नए शहरों की स्थापना के लिए प्रारंभिक मंजूरी दी है. इनमें से एक शहर गढ़वाल मंडल में तो दूसरा शहर कुमाऊं मंडल में बसाया जाएगा. ये शहर मास्टर प्लान के तहत स्थापित किए जाएंगे.

new cities of uttarakhand
उत्तराखंड के नए शहर
author img

By

Published : Jun 7, 2023, 12:43 PM IST

Updated : Jun 7, 2023, 1:49 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कुमाऊं मंडल में काशीपुर और गढ़वाल मंडल में डोईवाला के पास दो नए शहरों की स्थापना के लिए केंद्र सरकार ने प्रारंभिक मंजूरी दे दी है. उत्तराखंड सरकार के आवास विभाग ने सर्व सुविधायुक्त शहर का प्रेजेंटेशन केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय को दिया है. सहमति के बाद जल्द केंद्र पर टीम दोनों जगहों का निरीक्षण करने आने वाली है.

यहां बसेगा उत्तराखंड के पहला नया शहर: उत्तराखंड सरकार से मिली जानकारी के अनुसार कुमाऊं मंडल में एक शहर ऊधमसिंह नगर जिले में स्थित काशीपुर के पास स्थापित किया जाएगा. गढ़वाल मंडल में देहरादून जिले के डोईवाला में एक नए शहर की स्थापना होगी. 2011 की जनगणना के अनुसार ऊधमसिंह नगर जिले की जनसंख्या करीब 17 लाख थी. तब यहां प्रदेश में सबसे ज्यादा जनसंख्या वृद्धि दर 33.45 प्रतिशत आंकी गई थी.

यहां बसेगा उत्तराखंड के दूसरा नया शहर: उत्तराखंड का दूसरा नया शहर देहरादून जिले के डोईवाला में बसाया जाएगा. 2011 की जनगणना के अनुसार तब देहरादून जिले की जनसंख्या 17 लाख के करीब थी. देहरादून जिला उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में आता है. इस जिले की जनसंख्या वृद्धि दर 2011 में 32.33 प्रतिशत थी. दरअसल ऊधमसिंह नगर और देहरादून जिलों में जनसंख्या का दबाव बहुत तेजी से बढ़ रहा है. उत्तराखंड में देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, हल्द्वानी, काशीपुर, रुद्रपुर और रुड़की के अलावा बड़े शहर नहीं हैं. ये शहर पहाड़ से हो रहे पलायन का बोझ उठा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: CM Dhami Delhi Visit: नेपाल-भारत पुल से दोनों देशों के रिश्ते होंगे मजबूत, बसाए जाएंगे 5 नए शहर

सीएम धामी उत्तराखंड में बसाना चाहते हैं 8 नए शहर: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शहरों पर बढ़ रहे जनसंख्या के बोझ को संतुलित करने के लिए 8 नए शहर बसाना चाहते हैं. सीएम धामी ने पिछले साल नवंबर में ये इच्छा जताई थी. सीएम धामी की इस योजना पर काम भी चल रहा है. पंजाब के न्यू मोहाली की तर्ज पर इन नए शहरों का मास्टर प्लान तैयार होगा.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यकाल संभालने के बाद अधिकारियों को यह निर्देश दिए थे कि राज्य में नए आठ शहर की स्थापना का एक ब्लू प्रिंट तैयार करें. बीते मई महीने में हुई कैबिनेट बैठक में भी चकराता टाउनशिप को लेकर राज्य की कैबिनेट ने हरी झंडी दिखा दी थी. राज्य सरकार के आवास विभाग द्वारा भेजी गई केंद्र को 2 शहर बसाने की फाइल पर केंद्र ने मुहर लगा दी है. बताया जा रहा है कि जल्द ही केंद्र की एक टीम कुमाऊं के काशीपुर और गढ़वाल के डोईवाला स्थित उन जगहों का भ्रमण करेगी, जहां पर नए शहर बनाने का प्लान राज्य सरकार ने तैयार किया है.

इन जगहों का होगा कायाकल्प: राज्य में नए शहर बनाने की बात लंबे समय से उठती आई है. अब काशीपुर के पास पराग फॉर्म की भूमि पर इंडस्ट्रियल सिटी के नाम से 378.50 हेक्टेयर भूमि और हरिद्वार देहरादून के बीच डोईवाला के निकट स्थित इंटीग्रेट टाउनशिप बनाने की प्लानिंग की जा रही है. बताया जा रहा है कि बीते कुछ महीने पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस बाबत केंद्र सरकार से अनुरोध किया था. ग्यारह सौ करोड़ रुपए का प्रस्ताव भी केंद्र को भेजा था. इसके बाद केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने इन शहरों को बसाने के लिए हामी भर दी है.

अधिकारी क्या कहते हैं: राजधानी देहरादून के चकराता, डोईवाला, काशीपुर और हल्द्वानी के साथ-साथ पोंटा साहिब, गोचर हवाई पट्टी, रामनगर, नैनी सैनी यह वह जगह हैं, जहां पर नए शहर बनाने की प्लानिंग केंद्र को जल्द ही भेजी जाएगी. अगर ऐसा होता है तो ना केवल इन क्षेत्रों में जमीनों के रेट हाई होंगे, बल्कि सुविधाओं के मुताबिक आसपास का क्षेत्र भी काफी तरक्की कर लेगा. अपर मुख्य सचिव आवास आनंद वर्धन कहते हैं कि दोनों ही टाउनशिप के लिए जल्द ही केंद्र सरकार की टीम उत्तराखंड आने वाली है. उसके बाद ही आगे की पूरी कार्रवाई राज्य सरकार द्वारा की जाएगी. इन शहरों को अत्याधुनिक तरीके से भी बसाया जाएगा.

पहाड़ और मैदान दोनों जगह बनेंगे ये नए शहर: आपको बता दें कि इन शहरों को एक प्लानिंग के तहत बताया जाएगा, जिसमें सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध होंगी. सड़क, पानी, शिविर, मॉल, पार्क, स्टेडियम के साथ-साथ यह ऐसी टाउनशिप तैयार होंगी जो भविष्य के शहरों को बसाने का एक रोडमैप भी होंगी. दरअसल लगातार उत्तराखंड में बढ़ती जनसंख्या और पहाड़ों से तराई में आ रहे लोगों का मन यही है कि एक सपनों का घर उनका प्लानिंग से बन रहे शहर में भी हो. हालांकि राज्य सरकार इस बात को भी सुनिश्चित कर रही है कि नए शहर सिर्फ मैदानी इलाकों में नहीं बल्कि गोचर, रामनगर, नैनी सैनी, पिथौरागढ़ जैसे क्षेत्र में भी तैयार किए जाएंगे.

देहरादून: उत्तराखंड में कुमाऊं मंडल में काशीपुर और गढ़वाल मंडल में डोईवाला के पास दो नए शहरों की स्थापना के लिए केंद्र सरकार ने प्रारंभिक मंजूरी दे दी है. उत्तराखंड सरकार के आवास विभाग ने सर्व सुविधायुक्त शहर का प्रेजेंटेशन केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय को दिया है. सहमति के बाद जल्द केंद्र पर टीम दोनों जगहों का निरीक्षण करने आने वाली है.

यहां बसेगा उत्तराखंड के पहला नया शहर: उत्तराखंड सरकार से मिली जानकारी के अनुसार कुमाऊं मंडल में एक शहर ऊधमसिंह नगर जिले में स्थित काशीपुर के पास स्थापित किया जाएगा. गढ़वाल मंडल में देहरादून जिले के डोईवाला में एक नए शहर की स्थापना होगी. 2011 की जनगणना के अनुसार ऊधमसिंह नगर जिले की जनसंख्या करीब 17 लाख थी. तब यहां प्रदेश में सबसे ज्यादा जनसंख्या वृद्धि दर 33.45 प्रतिशत आंकी गई थी.

यहां बसेगा उत्तराखंड के दूसरा नया शहर: उत्तराखंड का दूसरा नया शहर देहरादून जिले के डोईवाला में बसाया जाएगा. 2011 की जनगणना के अनुसार तब देहरादून जिले की जनसंख्या 17 लाख के करीब थी. देहरादून जिला उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में आता है. इस जिले की जनसंख्या वृद्धि दर 2011 में 32.33 प्रतिशत थी. दरअसल ऊधमसिंह नगर और देहरादून जिलों में जनसंख्या का दबाव बहुत तेजी से बढ़ रहा है. उत्तराखंड में देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, हल्द्वानी, काशीपुर, रुद्रपुर और रुड़की के अलावा बड़े शहर नहीं हैं. ये शहर पहाड़ से हो रहे पलायन का बोझ उठा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: CM Dhami Delhi Visit: नेपाल-भारत पुल से दोनों देशों के रिश्ते होंगे मजबूत, बसाए जाएंगे 5 नए शहर

सीएम धामी उत्तराखंड में बसाना चाहते हैं 8 नए शहर: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शहरों पर बढ़ रहे जनसंख्या के बोझ को संतुलित करने के लिए 8 नए शहर बसाना चाहते हैं. सीएम धामी ने पिछले साल नवंबर में ये इच्छा जताई थी. सीएम धामी की इस योजना पर काम भी चल रहा है. पंजाब के न्यू मोहाली की तर्ज पर इन नए शहरों का मास्टर प्लान तैयार होगा.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यकाल संभालने के बाद अधिकारियों को यह निर्देश दिए थे कि राज्य में नए आठ शहर की स्थापना का एक ब्लू प्रिंट तैयार करें. बीते मई महीने में हुई कैबिनेट बैठक में भी चकराता टाउनशिप को लेकर राज्य की कैबिनेट ने हरी झंडी दिखा दी थी. राज्य सरकार के आवास विभाग द्वारा भेजी गई केंद्र को 2 शहर बसाने की फाइल पर केंद्र ने मुहर लगा दी है. बताया जा रहा है कि जल्द ही केंद्र की एक टीम कुमाऊं के काशीपुर और गढ़वाल के डोईवाला स्थित उन जगहों का भ्रमण करेगी, जहां पर नए शहर बनाने का प्लान राज्य सरकार ने तैयार किया है.

इन जगहों का होगा कायाकल्प: राज्य में नए शहर बनाने की बात लंबे समय से उठती आई है. अब काशीपुर के पास पराग फॉर्म की भूमि पर इंडस्ट्रियल सिटी के नाम से 378.50 हेक्टेयर भूमि और हरिद्वार देहरादून के बीच डोईवाला के निकट स्थित इंटीग्रेट टाउनशिप बनाने की प्लानिंग की जा रही है. बताया जा रहा है कि बीते कुछ महीने पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस बाबत केंद्र सरकार से अनुरोध किया था. ग्यारह सौ करोड़ रुपए का प्रस्ताव भी केंद्र को भेजा था. इसके बाद केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने इन शहरों को बसाने के लिए हामी भर दी है.

अधिकारी क्या कहते हैं: राजधानी देहरादून के चकराता, डोईवाला, काशीपुर और हल्द्वानी के साथ-साथ पोंटा साहिब, गोचर हवाई पट्टी, रामनगर, नैनी सैनी यह वह जगह हैं, जहां पर नए शहर बनाने की प्लानिंग केंद्र को जल्द ही भेजी जाएगी. अगर ऐसा होता है तो ना केवल इन क्षेत्रों में जमीनों के रेट हाई होंगे, बल्कि सुविधाओं के मुताबिक आसपास का क्षेत्र भी काफी तरक्की कर लेगा. अपर मुख्य सचिव आवास आनंद वर्धन कहते हैं कि दोनों ही टाउनशिप के लिए जल्द ही केंद्र सरकार की टीम उत्तराखंड आने वाली है. उसके बाद ही आगे की पूरी कार्रवाई राज्य सरकार द्वारा की जाएगी. इन शहरों को अत्याधुनिक तरीके से भी बसाया जाएगा.

पहाड़ और मैदान दोनों जगह बनेंगे ये नए शहर: आपको बता दें कि इन शहरों को एक प्लानिंग के तहत बताया जाएगा, जिसमें सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध होंगी. सड़क, पानी, शिविर, मॉल, पार्क, स्टेडियम के साथ-साथ यह ऐसी टाउनशिप तैयार होंगी जो भविष्य के शहरों को बसाने का एक रोडमैप भी होंगी. दरअसल लगातार उत्तराखंड में बढ़ती जनसंख्या और पहाड़ों से तराई में आ रहे लोगों का मन यही है कि एक सपनों का घर उनका प्लानिंग से बन रहे शहर में भी हो. हालांकि राज्य सरकार इस बात को भी सुनिश्चित कर रही है कि नए शहर सिर्फ मैदानी इलाकों में नहीं बल्कि गोचर, रामनगर, नैनी सैनी, पिथौरागढ़ जैसे क्षेत्र में भी तैयार किए जाएंगे.

Last Updated : Jun 7, 2023, 1:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.