देहरादून: प्रदेश की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में भारतीय रेडक्रॉस समिति द्वारा आपदा संवदेनशील जिलों जैसे पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग के लिए ट्रकों के माध्यम से भेजी जा रही राहत सामग्री को फ्लैग ऑफ कर रवाना किया.
बता दें कि भारतीय रेडक्रॉस समिति द्वारा कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए 10,500 फेस मास्क के साथ ही 150 फेस शील्ड , ऊनी कम्बल, तिरपाल, साड़ियां, तौलिया, छाते और स्टोव इत्यादि भेजे गए हैं. इसके साथ ही प्रदेश के आपदा संवेदनशील जनपदों की महिलाओं के लिए राजभवन देहरादून की तरफ से भी 1000 सैनेटरी पैड भी भिजवाए गए हैं.
ये भी पढ़ें: सिद्दीकी सिस्टर्स आत्मनिर्भर भारत अभियान को दे रहीं बढ़ावा
भारतीय रेडक्रॉस समिति को इस खास पहल के लिए शुभकामनाएं देते हुए राज्यपाल बेबी रानी मौर्य का कहना था कि आपदा से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए सरकार और प्रशासन के साथ ही सामाजिक संगठनों को भी आगे आना चाहिए.