ETV Bharat / state

एलोपैथी के बाद रामदेव के डॉक्टरों पर विवादित बयान पर भड़का IMA, गिरफ्तारी की मांग - योग गुरू बाबा रामदेव

योग गुरु बाबा रामदेव इन दिनों विवादित बयानों को लेकर खूब चर्चा में हैं. बाबा ऐसे-ऐसे बयान दे रहे हैं. जिसे लेकर कार्रवाई की मांग की जा रही है. IMA ने भी अब केंद्र सरकार से बाबा की गिरफ्तारी की मांग की है.

baba ramdev
बाबा रामदेव
author img

By

Published : May 24, 2021, 5:05 PM IST

Updated : May 24, 2021, 5:38 PM IST

देहरादूनः योग गुरु बाबा रामदेव अपने विवादित बयानों पर लगाम लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं. आज एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. इस कथित वीडियो में बाबा रामदेव यह कहते नजर आ रहे हैं कि जब कोरोना की दोनों वैक्सीन लगाने के बावजूद देश के 1000 डॉक्टर अपनी जान गंवा चुके हैं तो फिर वो किस बात के डॉक्टर हैं. रामदेव के इस बयान के बाद एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने कड़ी नाराजगी जताई है. साथ ही गिरफ्तारी की मांग की है.

बाबा रामदेव के खिलाफ कार्रवाई की मांग.

ईटीवी भारत से बात करते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के केंद्रीय कार्यसमिति के सदस्य डॉ. डीडी चौधरी ने बाबा के विवादित बयान पर कड़ा रोष जताया. उन्होंने कहा कि बाबा इस तरह की बयानबाजी मीडिया की सुर्खियों में रहने के लिए कर रहे हैं. उनका यह बयान पूरी तरह से डॉक्टरों की भावना को ठेस पहुंचाने वाला है. ऐसे में जरूरत है कि केंद्र सरकार बाबा रामदेव और उनके सहयोगी जो इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं, उनके खिलाफ आपदा एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाएं.

baba ramdev
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने जारी किया पत्र.

ये भी पढ़ेंः बाबा रामदेव का विवादित बयान, 'डबल डोज के बाद भी मर गए कई डॉक्टर, बनना है तो मेरी तरह बनो'

गौर हो कि आईएमए हेड क्वार्टर की ओर से पहले ही बाबा रामदेव को पहले दिए गए उनके विवादित बयान को लेकर नोटिस दिया जा चुका है. वहीं, बाबा के आज आए विवादित बयान के बाद आईएमए उत्तराखंड की ओर से भी बाबा रामदेव के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को पत्र भेजा जा चुका है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के केंद्रीय कार्यसमिति के सदस्य डॉ. डीडी चौधरी की ओर से इसकी पुष्टि की गई है.

देहरादूनः योग गुरु बाबा रामदेव अपने विवादित बयानों पर लगाम लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं. आज एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. इस कथित वीडियो में बाबा रामदेव यह कहते नजर आ रहे हैं कि जब कोरोना की दोनों वैक्सीन लगाने के बावजूद देश के 1000 डॉक्टर अपनी जान गंवा चुके हैं तो फिर वो किस बात के डॉक्टर हैं. रामदेव के इस बयान के बाद एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने कड़ी नाराजगी जताई है. साथ ही गिरफ्तारी की मांग की है.

बाबा रामदेव के खिलाफ कार्रवाई की मांग.

ईटीवी भारत से बात करते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के केंद्रीय कार्यसमिति के सदस्य डॉ. डीडी चौधरी ने बाबा के विवादित बयान पर कड़ा रोष जताया. उन्होंने कहा कि बाबा इस तरह की बयानबाजी मीडिया की सुर्खियों में रहने के लिए कर रहे हैं. उनका यह बयान पूरी तरह से डॉक्टरों की भावना को ठेस पहुंचाने वाला है. ऐसे में जरूरत है कि केंद्र सरकार बाबा रामदेव और उनके सहयोगी जो इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं, उनके खिलाफ आपदा एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाएं.

baba ramdev
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने जारी किया पत्र.

ये भी पढ़ेंः बाबा रामदेव का विवादित बयान, 'डबल डोज के बाद भी मर गए कई डॉक्टर, बनना है तो मेरी तरह बनो'

गौर हो कि आईएमए हेड क्वार्टर की ओर से पहले ही बाबा रामदेव को पहले दिए गए उनके विवादित बयान को लेकर नोटिस दिया जा चुका है. वहीं, बाबा के आज आए विवादित बयान के बाद आईएमए उत्तराखंड की ओर से भी बाबा रामदेव के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को पत्र भेजा जा चुका है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के केंद्रीय कार्यसमिति के सदस्य डॉ. डीडी चौधरी की ओर से इसकी पुष्टि की गई है.

Last Updated : May 24, 2021, 5:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.