देहरादून: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के निवेदन पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने अपने सांकेतिक विरोध को स्थगित करने का फैसला तो कर लिया है, लेकिन आईएमए के सदस्य अब भी सरकार से डॉक्टर्स की सुरक्षा की मांग को लेकर गंभीर हैं.
बता दें कि देश में डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ हो रही हिंसा और बदसलूकी को लेकर आईएमए ने सांकेतिक विरोध कर सरकार से सुरक्षा को लेकर ध्यान आकर्षित करने के लिए कार्यक्रम तय किया था. लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए इस कार्यक्रम को स्थगित करने का निवेदन किया था.
पढ़े: लॉकडाउन की मार: रोडवेज और रेलवे को करोड़ों रुपये का नुकसान
जिसके बाद एसोसिएशन ने फिलहाल इस प्रदर्शन को स्थगित तो कर दिया लेकिन, अब भी एसोसिएशन डॉक्टर्स की सुरक्षा को लेकर चिंतित है और इसीलिए एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने केंद्र से स्वास्थ्य कर्मियों के सुरक्षा के लिए एक्ट बनाकर कानून तैयार करने की मांग की है.