देहरादूनः भारतीय सेना में युवाओं को नौकरी करने का शानदार मौका है. सेना ने पंजाब रेजिमेंटल सेंटर और सिख रेजिमेंटल सेंटर झारखंड के तहत विभिन्न ग्रुप C पदों में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन (indian army group c recruitment 2021) जारी किया है. इसमें 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
दरअसल, भारतीय सेना (Indian Army Recruitment) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट indianarmy.nic.in पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इस वैकेंसी में डिफेंस सिविलियन कर्मचारी पंजाब रेजिमेंटल सेंटर ग्रुप C पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा ओपन कैंडिडेट्स सिख रेजिमेंटल सेंटर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर चयन होने पर 19,900 से 63,200 रुपए तक मासिक वेतन दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः जवानों का हवाई अभ्यास, पैराशूट के सहारे जंप का देखें वीडियो
वहीं, इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग अलग रखे गए हैं. इस भर्ती के लिए 18 से 25 वर्ष तक की आयु के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इतना ही नहीं आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट मिलेगा. नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन केवल ऑफलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे. ये भर्ती कुक, धोबी, एलडीसी आदि पदों (Sarkari Naukri 2021) के लिए है.
इन पदों पर निकली वैकेंसीः
पंजाब रेजिमेंटल सेंटर
- कार्पेंटर ग्रुप 'सी' 1 पद
- कुक ग्रुप 'सी' 6 पद
- धोबी ग्रुप 'सी' 1 पद
- दर्जी ग्रुप 'सी' 1 पद
सिख रेजिमेंटल सेंटर
- एलडीसी 1 पद
- कुक 4 पद
- बूटमेकर 1 पद