देहरादूनः कोरोना संकट का सबसे ज्यादा असर बाजारों में साफ देखा जा रहा है. त्योहारी सीजन में भी बाजारों से रौनक गायब है. इस बार स्वतंत्रता दिवस में भी बाजारों की रौनक फीकी नजर आ रही है. आलम ये है कि गिने चुने ग्राहक ही दुकानों में आ रहे है. जिससे दुकानदार काफी मायूस हैं.
स्वतंत्रता दिवस को लेकर बाजारों में तरह-तरह के तिरंगे, झंडे, टोपियां, बेजेस आदि सजे हुए हैं, लेकिन खरीददारी करने के लिए लोग ही नहीं पहुंच रहे हैं. देहरादून के स्थानीय व्यापारियों की मानें तो इस बार स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल बंद हैं, जिसका सीधा असर उनके व्यापार पर पड़ा है. जहां बीते साल तक कई बार स्टॉक की कमी होती थी, इस बार खरीददार मिलने मुश्किल हो रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर इस बार राजभवन में नहीं होगी High Tea कार्यक्रम, जानिए वजह
बता दें कि इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्थानीय व्यापारियों के व्यापार में 60 से 70% का असर पड़ा है. जहां स्वतंत्रता दिवस पर बीते सालों तक एक दिन में 3 से 5 हजार तक की सेल हो जाती थी. वहीं, दुकानदार एक हजार की सेल न होने का अनुमान लगा रहे हैं. ऐसे में उनके माथे पर चिंता की लकीर साफ देखी जा रही है.