देहरादून: राजधानी देहरादून में भारी बारिश के चलते कई क्षेत्र जलमग्न हो गए. देर रात भारी बारिश के चलते रिस्पना और बिंदाल नदी उफान पर आ गई. तो वहीं दूसरी तरफ सड़कें तालाब में तब्दील हो गई और शहर की कई आवासीय कॉलोनियों के घरों में पानी घुस गया.
गौर हो कि तेज बारिश की कारण घंटाघर के आसपास के इलाकों के साथ ही धर्मपुर, रायपुर, राजपुर, खुड़बड़ा, लक्खीबाग, टीएचडीसी देहराखास,आइएसबीटी, पटेल नगर, बंजारावाला, मोथरोवाला और कारगी चौक के आसपास के घरों में पानी घुस गया. जिसकी वजह से घरों का सामान खराब हो गया.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में खराब दौर के लिए तैयार रहें लोग, अभी और भी बढ़ेगा कोरोना संक्रमण!
दरअसल, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज भी प्रदेश की राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा. वही, भारी बारिश के चलते आवासीय कॉलोनी में सहित रिस्पना और बिंदाल नदी के किनारे बस्तियों में रहने वाले लोग खासे दहशत में हैं.