देहरादून: प्रदेश में पिछले तीन महीने से लगातार चारधाम यात्रा चल रही है. जिससे अब तक 33 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन करके जा चुके हैं. वहीं, परिवहन विभाग में भी पिछले साल के मुकाबले मात्र तीन महीनों में भक्तों द्वारा ग्रीन कार्ड के वाहनों से सफर करने का आंकड़ा बढ़ा है. पिछले साल के मुकाबले परिवहन विभाग के कमर्शियल वाहनों से 20 से 25 प्रतिशत श्रद्धालु दर्शन करके वापस जा चुके हैं.
संबंधित विभाग का मानना है कि इस बार प्रशासन और परिवहन विभाग द्वारा जो व्यवस्था की गई थी. उसके कारण इस बार यात्रियों को वाहन की कमी नहीं आई है. मॉनसून आने के बाद पहाड़ों में भारी बारिश होने के कारण यात्रा धीमी पड़ गई है. जिससे बाहरी राज्यों से श्रद्धालु कम आ रहे हैं,लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि सितंबर के शुरुआत में चारधाम यात्रा दोबारा से अपनी गति पकड़ेगी.
आरटीओ सुनील शर्मा ने बताया कि इस बार चारधाम यात्रा में पिछले साल के मुकाबले इस बार 20 से 25 प्रतिशत लोग आ चुके हैं. पिछले साल छह महीने में कुल कमर्शियल गाड़ियों का ग्रीन कार्ड 20300 ही बने थे, लेकिन इस बार तीन महीने में कमर्शियल गाड़ियों के ग्रीन कार्ड 23 हजार से ज्यादा बन चुके हैं. जो इन ग्रीन कार्ड के माध्यम से कमर्शियल गाड़िया सवरियों को लेकर चारधाम यात्रा में लेकर गई थी. पिछले साल इनके द्वारा 49 हजार ट्रिप लगाए गए थे, लेकिन इस बार तीन महीने की यात्रा में 60 हजार से ऊपर ट्रिप लगाए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: सिटी बस महासंघ के अध्यक्ष ने परिवहन विभाग के अधिकारी पर लगाया गंभीर आरोप, RTO ने साबित करने के लिए भेजा नोटिस
आरटीओ ने बताया है कि इस बार की यात्रा में बहुत अधिक लोग आए हैं और प्रशासन ने जो व्यवस्था की हैं, उसके कारण किसी भी यात्रियों को वाहन की उपलब्धता में कमी नहीं हुई है. साथ ही किसी भी यात्रियों को सड़क पर सोना नहीं पड़ा.ॉ
ये भी पढ़ें: आरटीए की बैठक में वाहनों की स्पीड लिमिट हुई तय, ट्रैवल एजेंसी के लिए अब ये नियम जरूरी