देहरादून: देश के कई बड़े शहरों की तुलना में राजधानी देहरादून नए संक्रमितों के लिहाज से आगे निकलती दिखाई दे रही है. यही नहीं राजधानी में मौत के आंकड़ों ने भी अब मुंबई जैसे शहर को भी पीछे छोड़ दिया है. यह हालत तब है जब मुंबई देश के सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में से एक है. उधर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मौजूदा हालात पर नजर बनाए रखने और निर्णय लेने की बात कही है.
राजधानी देहरादून में पिछले 24 घंटों के अंतराल में 3979 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं. उधर राजधानी देहरादून में ही 24 घंटों के अंदर 83 लोगों की मौत भी हुई है. देहरादून में करीब 17 लाख की जनसंख्या निवास करती है, ऐसे में कुल जनसंख्या के औसत को देखते हुए राजधानी देहरादून मुंबई जैसे शहर से भी आगे निकल गया है. मुंबई में करीब तीन हजार नए मरीज सामने आए हैं, जब की मौत का आंकड़ा भी यहां करीब 70 के आसपास रहा है.
पढ़ें- मित्र पुलिस हर जगह मदद को तैयार, लेबर नहीं मिले तो ट्रक से उतारे ऑक्सीजन सिलेंडर
यह आंकड़ा चौंकाने वाला है, क्योंकि मुंबई में इन हालात के बीच ही लॉकडाउन लगाया गया है, लेकिन राजधानी देहरादून में राज्य सरकार की तरफ से ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गई है. हालांकि यहां पर कर्फ्यू लगाने के आदेश जरूर दे दिए गए हैं.
पढ़ें- उत्तराखंड से रेमडेसिविर इंजेक्शन लाकर पानीपत में बेचता था गिरोह, ऐसे हुआ भंडाफोड़
मौजूदा हालातो पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का कहना है कि सरकार की तरफ से हर स्थिति पर नजर रखी जा रही है. लोगों की सुविधा को देखते हुए कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया था, ताकि लोगों को आवश्यक चीजों की दिक्कतें न आये. उधर देहरादून में डीआरडीओ के जरिए नए बेड तैयार किए जा रहे हैं . हल्द्वानी में भी ऐसी ही व्यवस्था की जा रही है. इतना ही नहीं ऑक्सीजन प्लांट भी इन दोनों जगहों पर स्थापित किए जा रहे हैं.