देहरादून: उत्तराखंड में बारिश को लेकर एक लंबा गैप होने से इसका असर जंगलों पर दिखाई देने लगा है. यहां जंगलों में आग की घटनाओं के लिए बेहतर माहौल के कारण जंगल धधकने लगे हैं. जानकारी के अनुसार राज्य में अब तक 75 हेक्टेयर से ज्यादा जंगल आग से जल चुके हैं.
पढ़ें- अल्मोड़ा में जंगल में लगी आग, वन विभाग की टीम ने बमुश्किल पाया काबू
दरअसल, अक्टूबर महीने से अब तक बारिश की छिटपुट सूचनाएं ही मिली है. उधर अच्छी धूप और कम होती नमी ने जंगलों को आग के लिहाज से उपयुक्त बना दिया है. इसी तरह कम पाला गिरने से सूखे जंगलों में आग लगने की घटना बढ़ी है. बताया जा रहा है कि करीब 50 घटनाएं आग लगने की सामने आ चुकी है और अक्टूबर से लगातार इन घटनाओं के कारण जंगलों को नुकसान हो रहा है.
वहीं दूसरी ओर जंगलों में लगने वाली आग का सीधा असर वन्यजीवों पर भी पड़ता है. खास तौर पर जमीन पर रेंगने वाले छोटे जीवों को सबसे ज्यादा नुकसान होता है. उधर बड़े वन्यजीव भी वनों में आग लगने के कारण इंसानी बस्तियों की तरफ रुख करने को मजबूर हो जाते हैं.