मसूरी: प्रधानमंत्री के प्रधान सलाहकार पीके सिन्हा ने लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में आईएएस प्रोफेशनल कोर्स की फेस-1 2020 का उदघाटन किया. इस मौके पर प्रधान सलाहकार पीके सिन्हा ने आईएएस ट्रेनी अधिकारियों को केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित योजनाओं के क्रियान्वयन में आने वाली चुनौतियों को लेकर कार्य योजना के तहत काम करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि ट्रेनी आईएएस अधिकारी अपने ट्रेनिंग को ध्यान में रखते हुए खुले दिमाग से योजनाओं का क्रियान्वयन करें. जिससे इसका लाभ देश की जनता को मिल सकें.
प्रधान सलाहकार पीके सिन्हा ने बताया कि किसी भी योजना को सफल तभी माना जाता है जब उसका लाभ आसानी से जनता को मिल सके. लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी के निदेशक डॉ. संजीव चोपड़ा ने प्रधानमंत्री के प्रधान सलाहकार पीके सिन्हा का स्वागत करते हुए कहा कि ट्रेनिंग के दौरान आईएएस अधिकारियों को इस बात का विशेष तौर पर प्रशिक्षण दिया जाता है कि वह सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भरसक प्रयास करें.
पढ़ें-अल्मोड़ा के DM से खफा विधानसभा उपाध्यक्ष, सदन में लाए विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव
उन्होंने कहा कि आईएएस ट्रेनी अधिकारी भारत के संविधान के तहत दिए गए सिद्धांतों का पालन करते हुए अपने कर्तव्य का निर्वाहन कर रहे हैं. अकादमी में आईएस प्रोफेशनल कोर्स के फेस-1 में भारतीय प्रशासनिक सेवा के 178 अधिकारी और रायल भूटान सिविल सेवा के 3 अधिकारी अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं. फेस- 1 दिसंबर में शुरू होने वाला कोर्स 26 मार्च 2021 तक जारी रहेगा. वहीं, कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 के नियमों का पूर्ण रूप से पालन किया गया. इस दौरान सभी प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ अन्य अधिकारियों ने मास्क पहनने के साथ सोशल- डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा.